क्या कांग्रेस ने खारिज कर दी तेजस्वी के सीएम पद की दावेदारी? कृष्णा अल्लावरु के इस बयान से मचा बवाल
Bihar Election 2025: बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के बयान से तेजस्वी यादव की सीएम दावेदारी पर सवाल, सियासी गलियारों में बढ़ी चर्चाएं.
ADVERTISEMENT

चुनावी साल में बिहार की सियासत दिन-प्रति-दिन गरमा रही है. हर राजनीतिक दल अपना वोट बैंक साधने की कोशिश कर रही जिससे की आगामी चुनाव में उसकी सरकार बन जाएं. इसी कड़ी में सियासी गलियारों में चर्चाएं तब तेज हो गई जब बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने महागठबंधन के सीएम चेहरे को लेकर नई बात बताई. बस इसके बाद फिर से कई तरह के बयानबाजी और अटकलें लगाई जाने लगी. आइए जानते हैं पूरा मामला और ऐसा क्या कह दिया कृष्णा अल्लावरु ने.
कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे थे अल्लावरु
दरअसल इसी महीने 17 अगस्त से कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार में वोट अधिकार यात्रा करने वाले है. राहुल बिहार में 17 अगस्त को सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत करेंगे और 1 अगस्त को गांधी मैदान में इस अधिकार यात्रा रैली को समाप्त करेंगे. यह यात्रा 16 दिनों तक बिहार में चलेगी. क्योंकि कार्यक्रम की शुरुआत सासाराम से हो रही है इसलिए कृष्णा अल्लावरु इसकी तैयारी को लेकर उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया तथा राहुल गांधी के दौरे की तैयारी की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें: SIR में गड़बड़ी को लेकर तेजस्वी यादव ने फिर फोड़ा एक बम, चुनाव आयोग पर उठाया सवाल
यह भी पढ़ें...
सीएम को लेकर कृष्णा अल्लावरु ने कही ये बात
इस कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. जब पत्रकारों ने उनसे पूछा की मुख्यमंत्री का चेहरा कौन रहेगा सर तो उन्होंने जवाब दिया कि, बिहार के मुख्यमंत्री बनाने का अधिकार बिहार की जनता को है. बिहार के एमएलए को है. जो वो चाहेंगे वो मुख्यमंत्री बनेंगे. आगे उन्होंने कहा कि जनता से पूछिए आपको जवाब मिल जाएगा. बस इस बयान के बाद यह बात खूब उड़ने लगी की तेजस्वी के सीएम बनने के ख्वाब को खत्म कर दिया है.
आगे कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि राहुल गांधी का यह दौरा खास मकसद के साथ है. राहुल गांधी देश में वोट को मजबूत करने निकले हैं. वह भारत के संविधान और मतदाताओं को सशक्त बनाने बिहार आ रहे हैं. कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान सीधे जनता से जुड़ेंगे और उन्हें बताएंगे कि लोकतंत्र की असली ताकत मतदाता के हाथ में होती है.
कृष्णा अल्लावरु के इस बयान ने छेड़ दी जंग
इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं एकबार फिर तेज हो गई है. इस पर आरजेडी के एजाज अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा
"इंडिया महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ, पूरे संकल्पों के साथ, पूरे विचारों के साथ तेजस्वी जी के नेतृत्व में चुनाव मैदान में जाएगी. तेजस्वी जी ने 17 महीने में कार्य किए हैं और जिस तरह से तेजस्वी जी के प्रति लोगों का विश्वास और समर्थन दिख रहा है, उससे स्पष्ट होता है कि आने वाले समय में बिहार में जो परिवर्तनकारी राजनीति और परिवर्तन की दिशा में लोगों की सोच है, वह तेजस्वी जी के नेतृत्व के प्रति है. क्योंकि बिहार की जनता अब वैसे नेता को पसंद नहीं कर रही है जो अचेता अवस्था में है. जो खटारा सरकार चला रहे हैं जो 20 सालों में बिहार की जनता और जनता के हितों के लिए कोई कार्य नहीं किए हैं."
वहीं वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी महोदय कृष्णा जी ने सही बोला है.जनता के आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री बनना हैय जनता तो आशीर्वाद दे चुकी. आदरणीय तेजस्वी यादव जी को मुख्यमंत्री के रूप में और एक अति पिछड़ा का बेटा सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी जी को उप मुख्यमंत्री के रूप में, तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है. जनता मालिक है और जनता ने आशीर्वाद से ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनेगा तो जनता मालिक है.
(एडिट- सौरभ कुमार, इंटर्न बिहार तक)
यह खबर भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बिहार आने से पहले कर दिया बड़ा ऐलान, X पर पोस्ट कर लिखा- 'अब की बार, वोट चोरों की हार'