Asaduddin Owaisi का नया गेम प्लान है Bihar Election के लिए धमाकेदार, ये है स्ट्रैटजी!

ADVERTISEMENT
असदुद्दीन ओवैसी AIMIM के अकेले सांसद हैं, पार्टी का जनाधार सीमित हैं लेकिन जलवा एकदम राष्ट्रीय नेता जैसा. AIMIM तेलंगाना की पार्टी है लेकिन हैदराबाद की चौहद्दी से बाहर चुनाव लड़ती नहीं लेकिन देश के जिस भी कोने में चुनाव हो रहा होता है वहां पहुंचती जरूर हैं. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से लेकर झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार समेत 13 राज्यों के विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है ओवैसी की पार्टी. हालांकि शुरूआती सफलता महाराष्ट्र और बिहार में मिली लेकिन हैदराबाद से बाहर ओवैसी अपनी पार्टी और जीते हुए विधायकों को कंट्रोल में नहीं रख सके. महाराष्ट्र में लीड खत्म हो गई. बिहार में जीते पांच में से 4 विधायक जीतते ही बागी हो गए.
असदुद्दीन ओवैसी AIMIM के अकेले सांसद हैं, पार्टी का जनाधार सीमित हैं लेकिन जलवा एकदम राष्ट्रीय नेता जैसा. AIMIM तेलंगाना की पार्टी है लेकिन हैदराबाद की चौहद्दी से बाहर चुनाव लड़ती नहीं लेकिन देश के जिस भी कोने में चुनाव हो रहा होता है वहां पहुंचती जरूर हैं. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से लेकर झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार समेत 13 राज्यों के विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है ओवैसी की पार्टी. हालांकि शुरूआती सफलता महाराष्ट्र और बिहार में मिली लेकिन हैदराबाद से बाहर ओवैसी अपनी पार्टी और जीते हुए विधायकों को कंट्रोल में नहीं रख सके. महाराष्ट्र में लीड खत्म हो गई. बिहार में जीते पांच में से 4 विधायक जीतते ही बागी हो गए. #owaisi #biharelection #aimim #sheshbharat