मध्य प्रदेश में किसके पक्ष में चुनावी माहौल? कांग्रेस ने पोस्ट किए वीडियो
In whose favor is the election environment in Madhya Pradesh
ADVERTISEMENT
In whose favor is the election environment in Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए सियासी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं। रैली में ये जो भीड़ आपको दिखाई दे रही है ये मध्य प्रदेश का वीडियो है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस तरह के कई वीडियो पोस्ट किए हैं। मध्य प्रदेश के अलग-अलग जगहों के वीडियो पोस्ट करके वो दिखा रहे हैं कि कैसे यहां कांग्रेस की रैलियों में भारी भीड़ जुट रही है। कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा का एक वीडियो पोस्ट करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने लिखा- शायद कोई टेलीविज़न-अख़बार नहीं दिखाएगा, पर ये है असल मंज़र #जन_आक्रोश_यात्रा का ! आलोट और भिंड में जुटे कांग्रेसियों का एक और वीडियो देखिए… इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने लिखा- रात अभी बाक़ी है, पर बदलाव की यात्रा चलती जा रही है। है अंधेरी रात पर, दिया जलाना कब मना है ! एक दूसरी पोस्ट में रणदीप सुरजेवाला ने लिखा- बढ़ता जनसैलाब, गवाह है, बदलाव का ! ये है जनता की #जन_आक्रोश_यात्रा ! इसी तरह से कई पोस्ट करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला दिखा रहे हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में माहौल है। रैलियों में भीड़ दिखाकर कांग्रेस जीत का दावा कर रही हैं। पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी मध्य प्रदेश में जीत का बड़ा दावा किया था।
Assembly elections are to be held in Madhya Pradesh this year, in view of which political parties are busy campaigning vigorously. The crowd you see in the rally is a video from Madhya Pradesh. Madhya Pradesh Congress in-charge Randeep Singh Surjewala has posted many such videos on social media platform X.
ADVERTISEMENT
यह भी देखे...
ADVERTISEMENT