Best Mileage Bikes: कम कीमत और स्टाइलिश लुक वाली 5 बाइक्स देती हैं 60 से ज्यादा का माइलेज, जानें आपके लिए कौन सी है बेस्ट

न्यूज तक

ADVERTISEMENT

social share
google news
1

1/7

Best mileage bikes under 1 lakh: भारत में लाखों लोग बाइक का इस्तेमाल करते हैं. इसे डेली ट्रैवल का सबसे सस्ता और भरोसेमंद साधन माना जाता है. खासकर तब जब पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हो. यही वजह है कि मध्यम वर्ग के लिए सस्ती और अच्छा माइलेज देने वाली बाइक जरूरत बन जाती है. 

2

2/7

ऐसे में मार्किट में कम कीमत में शानदार माइलेज और बढ़िया फीचर्स वाली बाइक्स की डिमांड हमेशा बनी रहती. ऑटो कपंनियां भी लोगों की जरूरत को देखते हुए समय समय पर ऐसी बजट फ्रेंडली बाइक लॉन्च करती रहती हैं. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसी बाइक्स बताने वाले हैं जो आपको 1 लाख रुपये के अंदर मिल जाएगी वो बेहतर माइलेज के साथ.

3

3/7

Hero Splendor Plus

इसमें पहले नंबर है Hero की Splendor Plus. ये बाइक 97.2cc इंजन के साथ आती है. कंपनी के अनुसार Hero Splendor Plus 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. इस बाइक में i3S टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. बाइक में 9.8 लीटर फ्यूल टैंक है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 77,026 रुपये है.

4

4/7

Honda SP 125

Honda की SP 125 में 123.9cc का इंजन है. ऐसे में कंपनी का दावा है कि Honda SP 125 बाइक 63 Kmpl माइलेज देती है. इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं. Honda SP 125 की Ex-Showroom कीमत 93,073 रुपये है.

5

5/7

Hero Xtreme 125R

124.7cc के पावरफुल इंजन के साथ आने वाली Hero की Xtreme 125R को स्पोर्टी लुक दिया गया है. LED हेडलाइट और डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं. इस बाइक में 10 लीटर फ्यूल टैंक मिलता है. वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत 96,336 रुपये है.

6

6/7

TVS Radeon

TVS की Radeon बाइक में 109.7cc इंजन दिया गया है. कंपनी के मुताबिक TVS Radeon Bike 62 Kmpl का माइलेज देती है. बाइक में 10 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ ही USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसकी Ex-Showroom कीमत सिर्फ 71,039 रुपये है.

7

7/7

Honda Livo

वही, Honda की एक और बाइक Honda Livo है. कंपनी के अुनसार ये बाइक 60 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देती है. Honda Livo 109.51cc इंजन के साथ आती है. बाइक की Ex-Showroom कीमत 82,176 रुपये है.

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow on google news
follow on whatsapp