1993 में टॉपलेस फोटोशूट से बॉलीवुड में तहलका मचाने वाली एक्ट्रेस ममता फिर लौटी भारत, बताई आने की वजह

कीर्ति राजोरा

जिंदगी के फैसले नसीब करता है, ऐसा 1998 में आई अपनी एक फिल्म में ममता कुलकर्णी ने कहा था. ममता और नसीब की बात इसलिए क्योंकि इनकी जो बात उठी वो बहुत दूर तक गई. ममता 90s की वो हिरोइन हैं, जिन्होंने स्टारडस्ट मैगजीन के लिए उस दौर में टॉपलेस फोटोशूट करके तहलका मचा दिया था.

ADVERTISEMENT

mamta kulkarni
mamta kulkarni
social share
google news

जिंदगी के फैसले नसीब करता है, ऐसा 1998 में आई अपनी एक फिल्म में ममता कुलकर्णी ने कहा था. ममता और नसीब की बात इसलिए क्योंकि इनकी जो बात उठी वो बहुत दूर तक गई. ममता 90s की वो हिरोइन हैं, जिन्होंने स्टारडस्ट मैगजीन के लिए उस दौर में टॉपलेस फोटोशूट करके तहलका मचा दिया था. जब माधुरी दीक्षित से लेकर जूही चावला तक इसके लिए मना कर चुकी थीं. करन-अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी, क्रांतिवीर और चाइना गेट जैसी कई सुपरहिट फिल्में करके खूब नाम कमाया, लोगों के दिलों पर राज किया. फिर चर्चा हुई कि ममता के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं. 2000 करोड़ की ड्रग्स तस्करी में भी नाम आया. फिर एक दिन खबर आई कि ममता साध्वी बन गई हैं. अब दोबारा उनके नाम की चर्चा है तो वजह है 24-25 साल बाद उनका भारत वापस लौटना. चर्चित चेहरा में आज कहानी ममता कुलकर्णी की. जो अपने काम के साथ उनसे जुड़े लोगों के चलते भी चर्चा में रहीं.

ममता कुलकर्णी 90 के दशक की बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं, जो अपनी खूबसूरती, लुक्स, मूव्स और किस्सों के चलते मशहूर रहीं. उनका टैलेंट तो आप उनकी कई हिट फिल्मों में देख चुके होंगे लेकिन कुछ है जो सिल्वर स्क्रीन से इतर उनका नाम सुर्खियों में ला गया. साल 2000 में भारत से कहीं दूर चली गई थीं अब जब वापस भारत लौटी हैं तो फिर चर्चा में हैं. वीडियो शेयर खुशी जाहिर कर रही हैं, भावुक हो रही हैं और लिख रही हैं - मैं 25 साल के बाद अपने घर इंडिया वापस आई हूं. 12 साल की तपस्या के बाद 2012 में कुंभ मेले में हिस्सा लिया और अब ठीक 12 साल के बाद 2025 के एक और महाकुंभ के लिए वापस आई हूं.

ममता के फैन्स हो गए थे नाराज

1991 में तमिल फिल्म ननबरगल से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली ममता बॉलीवुड में 1992 में आई फिल्म तिरंगा से सिल्वर स्क्रीन पर आते ही छा गईं लेकिन आज आध्यात्म की राह पर चल पड़ी हैं. ममता अपने जमाने की वो एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कैमरे पर बोल्ड सीन्स देने में कभी परहेज नहीं किया. 1993 में स्टारडस्ट मैग्जीन के कवर के लिए उन्होंने टॉपलेस फोटोशूट तक कराए. कहते हैं इसी फोटोशूट से वो बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं. इस शूट के लिए माधुरी दीक्षित से लेकर जूही चावला पहले ही मना कर चुकी थीं. इसके बाद ममता कुलकर्णी को अप्रोच किया गया और वो राजी हो गई. ममता की टॉपलेस तस्वीरें खरीदने के लिए लोग टूट पड़े.. मात्र 20 रुपए की कीमत वाली स्टारडस्ट मैग्जीन ब्लैक में 100 रुपए में बेची गई. इस फोटोशूट से ममता खूब मशहूर हो गई थी, लेकिन उनका यह फोटोशूट उन्हें काफी भारी पड़ा. न्यूडीटी और ऑब्सीनिटी फैलाने के लिए ममता पर केस चला, 15 हज़ार का जुर्माना भरना पड़ा. ममता के इस फोटोशूट से लोग इतना नाराज़ हुए थे कि उन्हें मारने की धमकी तक देने लगे थे. 

यह भी पढ़ें...

फिल्में ना मिलने के कारण ममता कुलकर्णी दुबई चली गई थीं

सातवें आसमान पर पहुंची ममता कुलकर्णी को जमीन पर आने पर भी ज्यादा समय नहीं लगा. ममता ने अपने बोल्ड रोल से जितना लोगों को नहीं चौंकाया, उतना अपने लव अफेयर से सबके होश उड़ा दिए. आखिर नाम जुड़ा भी तो एक ऐसे शख्स के साथ, जिसका अपराध की दुनिया में बड़ा नाम था, ये नाम था गैंगस्टर छोटा राजन, जो दाऊद इब्राहिम के करीबी माने जाते थे. खबरों के मुताबिक, ममता को छोटा राजन के कहने पर ही फिल्मों में काम मिलता था. खबर तो यहां तक आई कि दोनों आपस में शादी करना चाहते थे. कहा जाता है कि गैंगस्टर के साथ रिश्ते में आने के बाद उनका करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया था. छोटा राजन के अलावा उनका नाम मशहूर ड्रग्स डीलर विक्की गोस्वामी के साथ भी जुड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्में ना मिलने के कारण ममता कुलकर्णी दुबई चली गई थीं, जहां उनकी मुलाकात विक्की गोस्वामी से हुई थी. 

ममता का नाम 2000 करोड़ रुपए के ड्रग्स केस से जुड़ा

दोनों ने लिव इन में रहना शुरू कर दिया था. लेकिन एक ड्रग डीलिंग मामले में विक्की को पुलिस ने पकड़ लिया, तब ममता ने ही उनका होटल बिजनेस संभाला था. खबरें ये भी आईं कि साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली थी. लेकिन कई साल पहले अपने एक इंटरव्यू में ममता ने अपनी शादी की बात से इंकार किया था. लेकिन गूगल पर आज भी उनका नाम सर्च करने पर स्पाउस के सामने विक्की गोस्वामी का नाम लिखा आता है. इसके अलावा साल 2016 में ममता का नाम 2000 करोड़ रुपए के ड्रग्स केस से जुड़ा, हालांकि, ममता को ड्रग्स केस में मुंबई हाई कोर्ट से राहत मिल चुकी है. इस केस को ये कहते हुए रद्द कर दिया गया था कि उनके खिलाफ मुकदमा जारी रखना अदालती प्रक्रिया का दुरुपयोग होगा. कोर्ट ने एफआईआर भी रद्द करने का आदेश दिया था.

साल 2002 में रिलीज हुई ममता की आखिरी फिल्म

20 अप्रैल 1972 को मुंबई के एक ब्राह्मण परिवार में जन्मी ममता ने अपने करियर के शुरू में ही बैक टू बैक हिट फिल्में दीं. करण अर्जुन, सबसे बड़ा खिलाड़ी और बाजी जैसी फिल्मों में अपने काम से पहचान बनाई. ममता को आखिरी बार साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म कभी तुम कभी हम में देखा गया था. वहीं, साल 2003 में ममता ने बांग्लदेशी फिल्म शेश बोंगसोधर में काम किया था. ब जब 25 साल बाद उनके वापस आने की खबर हैं तो ममता फिर चर्चा में हैं.

देखें वीडियो: 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp