वेनेजुएला की राजधानी काराकस में आग और धुआं, ट्रंप का बड़ा दावा- ‘हमने राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी को कब्जे में ले लिया है'

ट्रंप के दावे के मुताबिक अमेरिकी ऑपरेशन में वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो और उनकी पत्नी हिरासत में हैं, वहीं काराकस में धमाकों और हवाई हमलों से सत्ता संकट गहरा गया है.

डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा
डोनाल्ड ट्रंप ने किया बड़ा दावा
social share
google news

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में खलबली मचा दी है. ट्रंप का दावा है कि अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स को हिरासत में ले लिया है. यह बयान ऐसे वक्त पर आया है जब वेनेजुएला की राजधानी काराकस में संदिग्ध हवाई हमलों और जोरदार धमाकों की खबरें सामने आई हैं.

ट्रंप के अनुसार अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने एक खास ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की. हालांकि अभी तक यह साफ है कि मादुरो को वेनेजुएला में ही किसी सुरक्षित ठिकाने पर रखा गया है या उन्हें अमेरिका ले जाया गया है.

सरकारी इमारतों से उठा धुआं

बता दें कि शनिवार को काराकस में कई इलाकों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं. कुछ सरकारी इमारतों के ऊपर काला धुआं उठता देखा गया जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमेरिकी हवाई हमलों ने मादुरो की सुरक्षा व्यवस्था को बड़ा झटका दिया.

यह भी पढ़ें...

इस घटनाक्रम को लैटिन अमेरिका के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े सैन्य-राजनीतिक उलटफेर के रूप में देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि यह सीधे तौर पर वेनेजुएला में सत्ता परिवर्तन की ओर इशारा कर रहा है.

इन 5 ठिकानों पर किए गए हमले

कोलंबिया के राष्ट्रपति की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार अमेरिकी वायुसेना ने काराकस और उसके आसपास कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया, इनमें शामिल हैं फोर्ट ट्यूना (काराकस का मुख्य सैन्य अड्डा), ला कार्लोटा (राजधानी का प्रमुख एयरबेस), एल वोल्कान (बड़ा रडार स्टेशन), ला गुएरा पोर्ट (देश का प्रमुख बंदरगाह) और इगुएरोटे एयरपोर्ट (मिरांडा राज्य का हवाई अड्डा) शामिल है. इस लिस्ट में पूर्व राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज का मेमोरियल भी शामिल बताया गया है. 

अमेरिकी नागरिकों को वेनेजुएला छोड़ने की सलाह

अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए सख्त ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए वेनेजुएला की यात्रा न करने को कहा है. एडवाइजरी में चेतावनी दी गई है कि वहां गलत तरीके से हिरासत, अपहरण, नागरिक अशांति और खराब स्वास्थ्य सेवाओं का खतरा बहुत ज्यादा है. वेनेजुएला में रह रहे सभी अमेरिकी नागरिकों और स्थायी निवासियों से तुरंत देश छोड़ने की अपील की गई है.

वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में उड़ानों पर रोक

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने वेनेजुएला के एयरस्पेस में सैन्य गतिविधियों को देखते हुए अपने कमर्शियल विमानों के वहां ऑपरेट करने पर रोक लगा दी है. यह फैसला काराकस में धमाकों की खबरों से कुछ ही देर पहले लिया गया.

मादुरो ने किया राष्ट्रीय आपातकाल का ऐलान

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इन हमलों को देश की राजनीतिक आजादी और तेल-खनिज जैसे रणनीतिक संसाधनों पर कब्जे की कोशिश बताया है. उन्होंने पूरे देश में इमरजेंसी घोषित कर दिया है और सभी रक्षा योजनाओं को लागू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने जनता और राजनीतिक संगठनों से इस साम्राज्यवादी हमले के खिलाफ एकजुट होने की अपील की है. 

इस पूरे घटनाक्रम पर अब रूस और चीन जैसे मादुरो के करीबी सहयोगियों की प्रतिक्रिया का इंतजार है क्योंकि इससे वैश्विक समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं.

ये भी पढ़ेंCharchit Chehra: कौन हैं जोहरान ममदानी जिन्होंने न्यूयॉर्क में ली मेयर पद की शपथ? क्यों भारत में भी हो रही उनकी चर्चा

    follow on google news