हरियाणा: रोजाना 30 लीटर दूध और 11 लाख कीमत...नारनौल में सरपंच साहब की नई भैंस का जलवा! DJ से हुआ 'शाही' वेलकम

Narnaul Murrah buffalo: नारनौल के शहबाजपुर गांव के युवा सरपंच विक्रम सिंह ने राजस्थान से 11 लाख रुपये में मुर्रा नस्ल की भैंस खरीदी है. 30 लीटर दूध देने वाली इस भैंस का गांव पहुंचने पर डीजे और फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया. सरपंच के इस अनोखे पशु प्रेम की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.

narnaul
narnaul
social share
google news

Narnaul Murrah buffalo: हरियाणा के नारनौल में एक भैंस की खूब चर्चा हो रही है. नांगल चौधरी के शहबाजपुर गांव के सरपंच ने राजस्थान से 11 लाख रुपये में एक मुर्रा नस्ल की भैंस खरीदी है. जब यह भैंस गांव पहुंची तो सरपंच ने बाकायदा डीजे बजवाकर और फूल-मालाएं पहनाकर उसका किसी वीआईपी की तरह स्वागत किया. यह भैंस रोजाना करीब 30 लीटर दूध देती है.

शौक के लिए खर्च किए लाखों रुपये

शहबाजपुर गांव के युवा सरपंच विक्रम सिंह को अच्छी नस्ल के पशु पालने का बहुत शौक है. इसी शौक के चलते उन्होंने राजस्थान के गंगानगर से इस बेशकीमती भैंस को खरीदा. शनिवार शाम जब भैंस नांगल चौधरी की अनाज मंडी पहुंची तो वहां उसे देखने वालों का तांता लग गया.

यह भी पढ़ें...

शहर से गांव तक मना जश्न

सरपंच और उनके साथियों ने भैंस को मालाएं पहनाईं और फिर डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए कस्बे के मुख्य रास्तों से उसका जुलूस निकाला. यह काफिला धूमधाम से गांव शहबाजपुर पहुंचा.

सोशल मीडिया पर भी जलवा

25 वर्षीय सरपंच विक्रम केवल पशु प्रेमी हैं. सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर अपनी डेयरी और भैंसों के वीडियो बनाकर रील शेयर करते हैं. उनके पास इस समय 10 से ज्यादा बेहतरीन नस्ल की भैंसें हैं. सरपंच के इस अनोखे पशु प्रेम की पूरे इलाके में काफी तारीफ हो रही है.

देखिए वेलकम का वीडियो

 

follow on google news