पाकिस्तान की एक और हरकत...बिजली गिरने के बाद भारतीय विमान को नहीं करने दिया लैंड, यात्री बोले- लगा मौत आ गई
Indigo flight turbulence: दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट खराब मौसम में फंस गई थी. इस दौरान पायलट ने लाहौर ATC से मदद मांगी, लेकिन पाकिस्तान ने उड़ान की अनुमति देने से इनकार कर दिया.
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान की एक गैर-जिम्मेदाराना हरकत सामने आई है. बुधवार को दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 2142 अचानक ओले और भीषण टर्बुलेंस की चपेट में आ गई थी. स्थिति को देखते हुए पायलट ने विमान की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान के लाहौर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से थोड़ी देर पाकिस्तानी हवाई सीमा में प्रवेश की अनुमति मांगी, लेकिन पाकिस्तान ने यह अपील ठुकरा दी.
इस फैसले के चलते विमान में सवार 227 यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई. फ्लाइट में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के पांच सांसद भी सवार थे. हालांकि, राहत की बात रही कि विमान सुरक्षित रूप से श्रीनगर एयरपोर्ट पर लैंड कर गया.
जानें क्या है पूरा मामला?
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इंडिगो का विमान बुधवार को जब अमृतसर के ऊपर उड़ रहा था, तब पायलट ने टर्बुलेंस महसूस किया. खराब मौसम से बचने के लिए उन्होंने लाहौर ATC से कॉन्टेक्ट किया और कुछ देर पाकिस्तान के एयरस्पेस में उड़ने की परमिशन मांगी. लेकिन लाहौर ATC ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया. इस कारण विमान को अपने रूट पर ही रहना पड़ा, जहां उसे भीषण टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें...
सभी यात्री सुरक्षित: DGCA
घटना के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट को ओलों का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पायलट ने आपात स्थिति घोषित की. सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
"मुझे लगा कि मेरी जिंदगी अब खत्म"
बता दें कि घटना के वक्त विमान में TMC सांसद सागरिका घोष भी सवार थी. इस पर उन्हाेंने इसे मौत के करीब से देखने वाला अनुभव बताया. सागरिका ने कहा इस दौरान लोग चिल्लाने लगे थे, वे प्रार्थना कर रहे थे. उन्होंने कहना था कि "मुझे लगा कि मेरी जिंदगी अब खत्म है."
सागरिका के अनुसार जब विमान लैंड हुआ तो उन्होंने देखा कि विमान की नाक (nose cone) पूरी तरह टूट हुई थी. विमान में सागरिका के साथ TMC के अन्य सांसद भी मौजूद थे, इसमें नदिमुल हक, ओ'ब्रायन, ममता ठाकुर और मानस भुइयां शामिल थे.
इंडिगो ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर इंडिगो का कहना है कि " हमारी फ्लाइट 6E 2142 ने अचानक रास्ते में ओलों और खराब मौसम का सामना किया. इस दौरान क्रू ने तय मानकों के मुताबिक काम किया. विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. एयरपोर्ट की टीम ने यात्रियों की भलाई को प्राथमिकता दी."
भारत-पाक के हुए तनाव का असर
आपको बात दें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और PoK के आतंकी ठिकाने को तबाह किया था. इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था. यही वजह कि भारत और पाकिस्तान ने एक दूसरे के विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद किया हुआ है.
यहां देखें फ्लाइट का वीडियों
ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में कोरोना की वापसी, गुरुग्राम में दो नए मरीज मिले, JN.1 वेरिएंट फिर बना चिंताजनक