Fact Check: लखनऊ की लड़की ने 'बनारसी बिकनी' में दूल्हे को पहनाई वरमाला? वायरल फोटो का क्या है सच

शुभम गुप्ता

तस्वीर के वायरल होते ही इंटरनेट पर इसे लेकर बहस छिड़ गई. कुछ लोग इसे भारतीय संस्कृति का अपमान बता रहे हैं, तो कुछ ने इसे एक साहसी कदम बताया.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Banarasi Bikini: सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हुई. उसमें दावा किया गया है कि लखनऊ की एक लड़की ने "बनारसी बिकिनी" पहनकर शादी की. तस्वीर में दुल्हन पीले रंग की बिकिनी पहने, गहनों से सजी और मेहंदी लगाए नजर आ रही थी. उसके सामने शेरवानी पहने दूल्हा खड़ा है. पहली नजर में यह किसी शादी समारोह की तस्वीर लगती है. लेकिन सवाल उठता है, क्या यह तस्वीर असली है?  

फैक्ट चेक: क्या तस्वीर असली है?

इस वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए रिवर्स इमेज सर्च किया गया. जांच में पता चला कि यह तस्वीर असली नहीं है. यह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से बनाई गई एक डिजिटल क्रिएशन है. 
 
हमने रेडिट पर एक पोस्ट पाया, जिसमें इस तस्वीर का कैप्शन था, "शादी का मौसम". यह पोस्ट 18+ कंटेंट के लिए बनाए गए एक पेज पर शेयर की गई थी, जहां ऐसी कई अन्य एआई जनरेटेड तस्वीरें उपलब्ध थीं.  

ये भी पढ़ें- Fact Check: साल 2025 में आने वाली है कोरोना की चौथी लहर, वायरल वीडियो में एंकर का दावा!

सोशल मीडिया पर बहस

तस्वीर के वायरल होते ही इंटरनेट पर इसे लेकर बहस छिड़ गई. कुछ लोग इसे भारतीय संस्कृति का अपमान बता रहे हैं, तो कुछ ने इसे एक साहसी कदम बताया. हालांकि, जब सच्चाई सामने आई कि यह तस्वीर पूरी तरह से फर्जी है, तो कई लोग हैरान रह गए.  

यह भी पढ़ें...

AI जनरेटेड तस्वीरों से सतर्क रहें

यह मामला यह साबित करता है कि इंटरनेट पर हर चीज पर यकीन करना सही नहीं है. आजकल AI तकनीक का उपयोग तस्वीरें और वीडियो बनाने के लिए किया जा रहा है, जो देखने में असली लगते हैं लेकिन पूरी तरह नकली होते हैं.  

"बनारसी बिकिनी" पहनकर शादी करने वाली दुल्हन की कहानी पूरी तरह **झूठी** है. यह तस्वीर एआई तकनीक से बनाई गई एक डिजिटल क्रिएशन है. इसे लेकर किए जा रहे दावे फर्जी हैं. सोशल मीडिया पर किसी भी वायरल सामग्री को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच जरूर करें.  

ये भी पढ़ें- Fact Check: 'वो काफी बड़े हैं...', राहुल गांधी की तारीफ में नितिन गडकरी का वीडियो वायरल!

    follow on google news
    follow on whatsapp