Fact Check: 'वो काफी बड़े हैं...', राहुल गांधी की तारीफ में नितिन गडकरी का वीडियो वायरल!

शुभम गुप्ता

सोशल मीडिया पर 28 सेकेंड का एक रील वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया कि नितिन गडकरी ने राहुल गांधी के बारे में कहा, "दूर से छोटा समझता था, नजदीक जाकर देखा कि वो काफी बड़े हैं."

ADVERTISEMENT

Minister Nitin Gadkari
Minister Nitin Gadkari
social share
google news

Nitin Gadkari Viral Video Fact Check: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपने बयानों और भाषणों के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उनके एक बयान को राहुल गांधी से जोड़ते हुए सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया. वीडियो के साथ दावा किया गया कि गडकरी ने राहुल गांधी की तारीफ की. लेकिन जब इस वायरल क्लिप की जांच की गई, तो हकीकत कुछ और ही निकली. 

क्या है वायरल दावा?

सोशल मीडिया पर 28 सेकेंड का एक रील वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया कि नितिन गडकरी ने राहुल गांधी के बारे में कहा, "दूर से छोटा समझता था, नजदीक जाकर देखा कि वो काफी बड़े हैं." रील में राहुल गांधी को किसानों से मिलते और ट्रैक्टर चलाते हुए दिखाया गया. इस बयान को लेकर खूब चर्चा हुई, लेकिन इस दावे की सच्चाई कुछ और है. 

ये भी पढ़ें- समंदर में गर्लफ्रेंड के साथ डूब रहे थे रणवीर अल्लाहबादिया, तभी देवदूत बनकर आए IPS दंपत्ति

कैसे पता चला वीडियो का सच?

हमने वायरल वीडियो की जांच के लिए 'रिवर्स इमेज सर्च' किया और उस इंटरव्यू को खोजा, जो नितिन गडकरी ने करीब दो महीने पहले बीबीसी को दिया था. इस इंटरव्यू को देखकर पता चला कि गडकरी ने यह बयान दिया तो था, लेकिन इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.  

यह भी पढ़ें...

इंटरव्यू में उनसे राहुल गांधी के बारे में सवाल पूछा गया. इसमें उन्होंने जीवन के अलग-अलग एक्सपीरियंस और लोगों से प्रेरणा लेने की बात की. उनके बयान को संदर्भ से बाहर ले जाकर सोशल मीडिया पर साझा किया गया.  

नितिन गडकरी ने क्या कहा?

पत्रकार:आप राहुल गांधी को किस तरह से देखते हैं?  
गडकरी: मैं सबको अच्छे तरीके से देखता हूं.  
पत्रकार: राहुल गांधी नेता विपक्ष हैं, उनके बारे में आपकी क्या राय है?  
गडकरी: मैंने अपने जीवन में कई लोगों से सीखा है. जिनको दूर से बड़ा समझा, नजदीक जाकर छोटा पाया. वहीं, जिनको दूर से छोटा समझा, नजदीक जाकर बड़ा पाया. अच्छाई और गुणवत्ता का पेटेंट किसी के पास नहीं.  

गडकरी का यह बयान किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं था.  

नितिन गडकरी के बयान को संदर्भ से काटकर राहुल गांधी की तारीफ के तौर पर दिखाया गया, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. 

ये भी पढ़ें- शादी के बाद पत्नी को चढ़ा REEL बनाने का शौक, पति ने विरोध किया तो Wife ने उठाया बड़ा खतरनाक स्टेप

    follow on google news
    follow on whatsapp