PUBG लवर्स को बड़ा झटका... अब इन प्लेटफॉर्म्स पर नहीं खेल पाएंगे ये गेम, जानें पूरी डिटेल

न्यूज तक

PUBG ने घोषणा की है कि 13 नवंबर 2025 से कुछ प्लेटफॉर्म्स पर इसका सपोर्ट बंद हो जाएगा. अब गेम केवल PS5 और Xbox Series X/S पर बेहतर ग्राफिक्स और फीचर्स के साथ उपलब्ध रहेगा.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

अगर आपको भी PUBG खेलना पसंद करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरअसल बैटलग्राउंड ने आधिकार घोषणा की है कि अब PUBG गेम प्ले स्टेशन 4 और एक्सबॉक्स वन पर उपलब्ध नहीं रहेगा.

इस घोषणा के बाद डेवलपर टीम ने बताया कि PUBG को इस साल नवंबर से सिर्फ नवीनतम कंसोल्स PlayStation 5 और Xbox Series X/S पर सपोर्ट मिलेगा. 

बंद होगा सपोर्ट

PUBG: बता दें कि बैटलग्राउंड का PS4 और Xbox One पर सफर 13 नवंबर 2025 को खत्म हो जाएगा. इस वर्चन को लगभग सात साल पहले लॉन्च किया गया था. उस वक्त इसे प्लेयर्स अननोन बैटल ग्राउंड के नाम से जाना जाता था. 

यह भी पढ़ें...

वहीं, पबजी के PS5 और Xbox Series X वर्ज़न नवंबर 2020 में आए थे.

इस फैसले को लेने के पीछे की वजह 

डेवलपर्स की मानें तो पुराने कंसोल्स से नए कंसोल्स पर ट्रांज़िशन करना काफी जरूरी है. इससे खिलाड़ियों को ज्यादा स्थिर और स्मूथ गेमप्ले का अनुभव होगा. इसके अलावा इस फैसले को लेने के पीछे की वजह  भविष्य के अपडेट्स के साथ गेम को बेहतर बनाना. पुराने डिवाइस पर होने वाले क्रैश और परफॉर्मेंस इश्यूज को खत्म करना भी है.

नए कंसोल्स पर क्या मिलेगा नया?

जो खिलाड़ी PUBG को PS5 और Xbox Series X/S पर खेलेंगे उन्हें बेहतर ग्राफिक्स और विज़ुअल्स मिलेगा. इसके अलावा प्लेयर्स तो पहले से ज्यादा स्टेबल फ्रेमरेट्स, Xbox Series S यूज़र्स के लिए Resolution Mode और Performance Mode के विकल्प मिलेगा. 

रिफंड पॉलिसी क्या होगी?

वहीं जो लोग PS4 और Xbox One पर PUBG: Battlegrounds खेल रहे थे और उन्हें अगली पीढ़ी के कंसोल्स पर शिफ्ट नहीं होना है उनके लिए रिफंड की सुविधा भी दी जाएगी. 

Battlegrounds के लिए रिफंड से जुड़े प्लेटफॉर्म (Sony और Microsoft) की पॉलिसी और नियमों के अनुसार किया जाएगा. बता दें कि PUBG साल 2022 से फ्री-टू-प्ले गेम बन चुका है. अब PUBG कंसोल गेमिंग का फोकस पूरी तरह से नेक्स्ट-जनरेशन प्लेटफॉर्म्स पर होगा.

ये भी पढ़ें: लीला साहू के घर गूंजी किलकारी, चुरहुट विधायक ने तस्वीर शेयर कर दी बधाई

    follow on google news