कौन हैं सचिन तेंदुलकर की होने वाली बहू सानिया चंडोक, अरबपति घराने से रखती हैं ताल्लुक
सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर ने चुपचाप सानिया चंडोक से सगाई कर ली, जो देश के प्रतिष्ठित बिजनेस घराने घई परिवार से हैं और खुद भी पेट स्पा बिजनेस चलाती हैं. यह रिश्ता अर्जुन की बहन सारा की दोस्ती से शुरू हुआ, जबकि सारा और शुभमन गिल के अफेयर की चर्चाएं पहले ज्यादा सुर्खियों में थीं.
ADVERTISEMENT

वक्त कब कैसे गुजर जाता है, कहां किसी को पता चलता है. 1995 में सचिन तेंडुलकर की अंजलि से शादी हुई थी. इस बात को 30 साल हो गए लेकिन आज भी सचिन तेंडुलकर और अंजलि के प्यार, शादी के किस्से ऐसे सुने-सुनाए जाते हैं जैसे कल की ही बात हो.
30 साल में दुनिया बहुत बदल गई. सचिन और अंजलि भी. सचिन क्रिकेट की पिच पर महान पारी खेलकर रिटायर हो गए. बेटी सारा और बेटा अर्जुन जवान होकर शादी के लायक हो गए. तेंडुलकर की बड़ी बेटी सारा की शादी की चर्चा होती थी. अक्सर उनके अफेयर के चर्चे रहे लेकिन छुपे रुस्तम छोटे अर्जुन निकले. चट मंगनी हो गई. अब ब्याह की तैयारी है. देश के जानी-मानी बिजनेस घई फैमिली की बेटी सानिया चंडोक के साथ अर्जुन की सगाई हुई है.
हो सकता है तेंडुलकर और घई परिवार के करीबी लोगों को इसकी खबर हो लेकिन दुनिया को भनक भी नहीं लगी. अचानक अर्जुन और सानिया चंडोक की सगाई को फोटोज वायरल हो गई. देश सचिन, अंजलि, अर्जुन, सारा को जानता है लेकिन सानिया चंडोक, उनके परिवार बहुत चर्चित नहीं रहा है. तेंडुलकर परिवार की बहू बनने जा रही सानिया चंडोक बहुत वायरल हैं. कौन हैं, क्या करती हैं, किस परिवार हैं, ऐसे बहुत सारे सवालों के कारण बनी हैं हमारे शो की चर्चित चेहरा.
यह भी पढ़ें...
70 साल से होटल, आइसक्रीम के बिजनेस में हैं
घई परिवार देश का प्रतिष्ठित अरबपति परिवार है जो 70 साल से होटल, आइसक्रीम के बिजनेस में हैं. देश के आइसक्रीम किंग माना जाता है घई परिवार को जिसने ब्रुकलिन क्रीमरी को इंटरनेशनल आइसक्रीम ब्रैंड बनाया. बिजनेस की शुरूआत इकबाल घई यानी आईके घई ने की.
रवि घई बिजनेस को बुलंदियों पर ले गए. कॉरपोरेट जगत में इस बात की चर्चा रही है कि रवि घई और गौरव घई के बीच कारोबार को लेकर तनातनी रहती है. गौरव घई इस समय ग्रुप के चेयरमैन हैं. ग्रेविस ग्रुप में सानिया चंडोक किसी पद पर नहीं हैं. उनके भाई शिवान घई जरूर ग्रेविस ग्रुप में डायरेक्टर हैं.
gravissgroup.com (ग्रेविस ग्रुप) के मुताबिक आईके घई ने 1939 में Ghai Enterprises शुरू किया था. 2001 में रीब्रैंडिंग करके नाम Graviss Group रखा गया. करीब 2 हजार लोग इस ग्रुप में काम करते हैं.बास्किन रॉबिंस, द ब्रुकलिन क्रीमरी, क्वालिटी आइसक्रीम तीन ऐसे आइसक्रीम ब्रैंड है जो ग्रुप ने शुरू किया या इंडिया इंटरनेशनल मार्केट में मैनेज करते हैं. इंटरकॉन्टिनेंटल होटल IHG भी यही परिवार चलाता है.
सानिया चंडोक के पास परिवार की बनाई हुई बिजनेस विरासत थी लेकिन उन्होंने अपने लिए रास्ते तलाशे. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन के बाद मुंबई में अपना बिजनेस शुरू किया. सानिया चंडोक मुंबई की Mr. Paws Pet Spa & Store LLP में पार्टनर और डायरेक्टर हैं. पेट लवर हैं.
इसी पर्सनल इंटरेस्ट को उन्होंने बिजनेस बना दिया. मुंबई में Mr. Paws Pet Spa & Store LLP शुरू की जो लग्जरी पेट स्पा सेंटर चलाता है. स्पा सेंटर में कुत्ते और बिल्लियों को खास ट्रीटमेंट और ग्रूमिंग की जाती है. अनुमान है फिलहाल इसकी कमाई करीब एक करोड़ के आसपास है.
सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव हैं सानिया
सानिया चंडोक सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव हैं. अर्जुन तेंडुलकर से सगाई की खबर के बाद सानिया की खोजबीन शुरू हुई तो पता चला कि उनकी बहुत अच्छी बॉन्डिंग अर्जुन की बहन सारा तेंडुलकर के साथ है. माना जा रहा है कि सारा से दोस्ती के दौरान सानिया और अर्जुन एक-दूसरे से मिलने लगे. पसंद करने लगे. बड़ी बहन सारा ने रिश्ता पक्का करा दिया. अभी पता नहीं है कि शादी कब होगी.
अर्जुन तेंडुलकर ने पिता की तरह क्रिकेट को करियर बनाया. सचिन बैट्समैन बने लेकिन अर्जुन पेस बॉलिंग चुनी. 25 साल के अर्जुन का क्रिकेटिंग करियर अभी बहुत आगे चला नहीं है.
आईपीएल 2021 से अर्जुन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हैं. उन्हें खेलने का मौका 2023 में मिला. 5 मैचों में बॉलिंग करके तीन विकेट लिए और 13 रन बनाए. 2024 में अर्जुन सिर्फ एक मैच में खेल पाए. 2025 के सीजन में अर्जुन को प्लेइंग इलेवन में मौका भी नहीं मिला. डोमेस्टिक क्रिकेट में अर्जुन 2022 से गोवा के लिए खेल रहे हैं.
अर्जुन और सानिया की सगाई खुशी की बात हुई. चौंकाने की बात ये हुई कि सचिन, अंजलि ने बेटी को नहीं, पहले छोटे बेटे का रिश्ता पक्का कराया. अर्जुन किसी को डेट कर रहे हैं या किसी से अफेयर हो रहा है, इसकी चर्चा नहीं रही. चर्चा रही सारा तेंडुलकर को लेकर. सारा का नाम लंबे समय तक टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल से जुड़ा रहा. दोनों को कई मौकों पर साथ देखा भी गया लेकिन इस रिश्ते को दोनों ने खुद ने आगे बढ़ाया नहीं. कहा जाता है कि जो कुछ भी ब्रेक अप हो चुका है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने किया 'Next Generation GST रिफॉर्म' का ऐलान, इससे कौन सी चीजें होंगी सस्ती?