'भारत ने जो सैन्य कार्रवाई की...', ऑपरेशन सिंदूर पर आया चीन का बयान, एयर स्ट्राइक पर क्या कहा?
China's statement on Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. इस कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. इस एयर स्ट्राइक पर चीन का बयान भी आ गया है.
ADVERTISEMENT

China statement on Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया. इस कार्रवाई से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. भारत ने जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के 9 ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें करीब 90 आतंकी मारे गए. इस हमले के बाद चीन का बयान आया है. चीन ने इस पर चिंता जताई है और भारत-पाकिस्तान दोनों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
चीन के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उन्हें भारत की सैन्य कार्रवाई पर दुख है और वे हालात को लेकर चिंतित हैं. चीन ने दोनों देशों से शांति और स्थिरता को सबसे ऊपर रखने को कहा है.
पाकिस्तान को चीन का सहारा
चीन का यह बयान तब आया है जब भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर तक घुसकर आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया. पाकिस्तान इस हमले से कांप उठा है. चीन भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने को लेकर इच्छुक रहा है. लेकिन भारत इसे आपसी मामला बताता रहा है.
यह भी पढ़ें...
चीन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' क्या कहा
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हालात के बारे में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, "चीन को आज सुबह भारत द्वारा की गई सैन्य कार्रवाई अफसोसजनक लगती है. हम मौजूदा हालात को लेकर चिंतित हैं. भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे. वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं. चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है. हम दोनों पक्षों से शांति और स्थिरता के व्यापक हित में काम करने, शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाई करने से बचने का आग्रह करते हैं जो स्थिति को और जटिल बना सकती है."