झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, लंबे समय से चल रहे थे बीमार 

न्यूज तक

Shibu Soren News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का सोमवार को निधन हो गया. बताया जा रहा था कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

ADVERTISEMENT

Shibu Soren
Shibu Soren
social share
google news

Shibu Soren News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक रहे शिबू सोरेन का  81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.

बताया जा रहा थी कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा, 'आज मैं शून्य हो गया हूं, गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए.' 

 

यह भी पढ़ें...

सर गंगा राम अस्पताल ने क्या कहा

जानकारी के अनुसार, शिबू सोरेन को किडनी से संबंधी समस्या थी. वे बीते एक महीने से  भी अधिक समय से दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन की जानकारी देते हुए सर गंगा राम अस्पताल ने कहा, 'शिबू सोरेन को आज सुबह 8.56 बजे मृत घोषित कर दिया गया. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. वह किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और डेढ़ महीने पहले उन्हें स्ट्रोक भी आया था. उन्हें पिछले एक महीने से वेंटिलेटर पर रखा गया था.'

पीएम मोदी ने निधन पर जताया शोक

शिबू सोरेन के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'शिबू सोरेन एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में ऊंचाइयों को छुआ. वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों के सशक्तिकरण के लिए खासतौर से समर्पित थे. उनके निधन से दुःख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की और संवेदना व्यक्त की.'

खबर को अपडेट किया जा रहा है..

    follow on google news