8 बार लोकसभा सांसद...3 बार झारखंड के मुख्यमंत्री, जानिए कौन थे शिबू सोरेन?
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक रहे शिबू सोरेन का सोमवार को 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बताया जाता है कि उन्होंने आंदोलन राजनीति की शुरूआत की थी. अपने राजनीतिक करियर के दौरान वे 8 बार सांसद चुने गए थे. वहीं, 3 बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे.
ADVERTISEMENT

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक रहे शिबू सोरेन का सोमवार को 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा थी कि वे लंबे समय से किडनी संबंधी समस्या से जूझ रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, शिबू सोरेन बीते एक महीने से भी अधिक समय से दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती थे. उनके निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने कहा, 'आज मैं शून्य हो गया हूं, गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए.'
कौन थे शिबू सोरेन?
शिबू सोरेन का जन्म आजादी से तीन साल पहले 11 जनवरी 1944 को हुआ था. उनका बचपन मुश्किलों में गुजरा था. बताया जाता है कि उस समय में उनके पिता सोबरन मांझी पेशे से एक शिक्षक थे और इलाके में सबसे पढ़े लिखे व्यक्ति थे. शिबू सोरेन की शादी रूपी किस्कू से हुई थी. उनके तीन बेटे और एक बेटी है, बेटे के नाम दुर्गा, हेमंत और बसंत और बेटी का नाम अंजली है. झारखंड राज्य बनाने में उनकी अहम भूमिका रही थी. शिबू सोरेन को उनके प्रशंसक गुरुजी के नाम से पुकारते थे.
यह भी पढ़ें...
आंदोलन से हुई राजनीति की शुरूआत
शिबू सोरेन आंदोलन से निकले हुए आदिवासी नेता थे. उन्होंने राजनीति में 70 के दशक में कदम रखा था. कहा जाता है कि उन्होंने 1975 में बाहरी यानी गैर-आदिवासी लोगों को निकालने के लिए एक आंदोलन भी छेड़ा था. इस दौरान उनपर हिंसा भड़काने सहित कई आरोप भी लगे थे.
1977 में लड़ा पहला चुनाव
शिबू सोरेन नें अपना पहला लोकसभा चुनाव 1977 में लड़ा था, लेकिन वे चुनाव हार गए. इसके बाद वे पहली बार 1980 मेंदुमका से लोकसभा सांसद बने. फिर उन्हें साल 1986, 1989, 1991 और 1996 में लगातार जीत मिलती रही. इसके बाद वे 1998 में चुनाव हार गए. वहीं, 1999 में उन्होंने अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा.लेकिन वे भी हार गईं. साल 2004, 2009 और 2014 में एक बार फिर शिबू सोरेन दुमका सीट से सांसद चुने गए.
3 बार रहे झारखंड मुख्यमंत्री
शिबू सोरेन अपने जीवन में 3 बार झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री रहे. लेकिन एक बार भी वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके. वे अपने पहले कार्यकाल यानी साल 2005 में महज 9 दिन तक ही सीएम रहे, इसके बाद दूसरे कार्यकाल यानी 2008 में लगभग एक साल. वही, तीसरे और अंतिम कार्यकाल में कुछ महीने ही मुख्यमंत्री रह सके.
केंद्र में 3 बार रहे कोयला मंत्री
शिबू सोरेन अपने चार दशक के राजनीतिक करियर में 8 बार लोकसभा के सांसद चुने गए. दो बार राज्यसभा में सांसद रहे, इसमें उनका दूसरा कार्यकाल अब भी जारी था. वे केंद्र सरकार में 3 बार कोयला मंत्री (2004, 2004 से 2005 और 2006) भी रहे.
ये भी पढ़ें: झारखंड के पूर्व CM शिबू सोरेन का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, लंबे समय से चल रहे थे बीमार