पुंछ में LOC के पास घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने दो आतंकी किए ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

न्यूज तक

Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है. 

ADVERTISEMENT

Baramulla encounter
सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो आतंकी ढेर (फाईल फोटो)
social share
google news

Jammu and Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियां देखी गई थीं. इसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ऑपरेशन के तहत तलाशी शुरू की थी. इसी दौरान आतंकवादियों की तरफ से सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी होने लगी. ऐसे में सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को ढेर कर दिया.

जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को पुंछ के देगवार सेक्टर में LOC के पास संदिग्ध गतिविधियों होने की सूचना मिली थी. इस बीच जब सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद सेना ने दो आतंकवादियों को मार गिराया.

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

सूत्रों के अनुसार, मारे गए ये दो आतंकी पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. वहीं, मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया है, जिससे ये पता लगाया जा सके कि इलाके में अन्य आतंकी तो नहीं छिपे हैं.

यह भी पढ़ें...

मारे गए पहलगाम हमले में शामिल आतंकी

आपको बता दें कि इससे पहले सेना ने मंगलवार को श्रीनगर के लिडवास में 'ऑपरेशन महादेव' के तहत 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया. बताया जा रहा है कि ये वही आतंकी थे जिन्होंने पहलगाम हमले को अंजाम दिया था. इस दौरान सेना ने आतंकियों के पास से भारी गोला-बारूद  के साथ ही कई दिनों चलने वाला राशन भी बरामद किया था.

TRF से जुड़े थे आतंकी

सेना ने  जानकारी देते हुए बताया था कि मारे गए ये तीनों आतंकवादी TRF संगठन से जुड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन के दौरान लश्कर के आतंकी मूसा को भी मार गिराया था.  इन तीनों आतंकियों के शव की पुष्टि . ड्रोन फोटोग्राफी से की गई.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर पर गरजे पीएम मोदी, कहा रात को आया था अमेरिका का फोन, इसके बाद भारत ने...बताई पूरी कहानी

    follow on google news
    follow on whatsapp