झारखंड के देवघर में बड़ा सड़क हादसा, कांवड़ियों को लेकर जा रही बस ट्रक से टकराई, 6 की मौत

न्यूज तक

झारखंड में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई. बताया जा रहा ही कि इस हादसे में करीब 6 कांवड़ियों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

ADVERTISEMENT

झारखंड के देवघर में बड़ा सड़क हादसा
झारखंड के देवघर में बड़ा सड़क हादसा
social share
google news

झारखंड में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई. बताया जा रहा ही कि इस हादसे में करीब 6 कांवड़ियों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, ये घटना देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के पास गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग की है. बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह 5:30 बजे के करीब ये हादसा हुआ. घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन को बताया. इसके बाद दल बल के साथ प्रियरंजन कुमार मौके पर पहुंचे.

मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर जताया दुख

वहीं, इस हादसे पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दुख जताया है और कहा कि जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगा हुआ है. सीएम ने बताया कि घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. सीएम ने एक्स पोस्ट में लिखा, "आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे."
 

यह भी पढ़ें...

निशिकांत दुबे ने क्या कहा?

वहीं, झारखंड के गोड्डा से भाजपा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने भी इस हादसे में मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.उन्होंने एक पर लिखा, "मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. बाबा बैद्यनाथ जी उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. "

follow on google news
follow on whatsapp