प्रेमी के चक्कर में हैवान बनी मां, जहर मिली बिरयानी खिलाकर बच्चों को मौत के घाट उतारा, अब मिली ये सजा
एक मां ने प्रेमी के साथ जिंदगी बिताने के लिए अपने 3 और 7 साल के मासूम बच्चों को जहरीली बिरयानी खिला दी. दोनों बच्चों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT

24 जुलाई 2025 को तमिलनाडु के कांचीपुरम जिला अदालत में एक दोहरे हत्याकांड के मामले में आरोपी महिला अभिरानी और उसके प्रेमी मीनाक्षी सुंदरम को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इन दोनों पर साल 2018 में दो मासूम बच्चों की हत्या का आरोप था.
यह मामला उस वक्त सामने आया था जब 2018 में कांचीपुरम के एक शांत मोहल्ले में 2 बच्चों की लाशें एक बंद घर में मिली. उस वक्त इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी.
प्यार की आड़ में बना मौत का प्लान
मामले की जांच में पता चला का अभिरामी नाम की महिला जो एक गृहिणी थी, सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी और TikTok पर रेगुलर वीडियो बनाया करती थी. इसी दौरान टिकटॉक पर ही उसकी जान पहचान एक बिरयानी डिलीवरी करने वाले युवक मीनाक्षी सुंदरम से हुई. दोनों की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदलने लगा और समय के साथ दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया.
यह भी पढ़ें...
महिला का पति विजय एक निजी बैंक में काम करता था और जब उसे इस रिश्ते की भनक लगी, तो उसने अभिरामी को समझाने की कोशिश की. लेकिन अभिरामी ने अपने पति और बच्चों को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
बिरयानी में मिला दी नींद की गोलियां
अपने 3 साल की बेटी और 7 साल के बेटे के साथ पति को रास्ते से हटाने के लिए अभिरामी ने सितंबर 2018 की एक रात अपने प्रेमी के साथ मिलकर बिरयानी में नींद की गोलियों का ओवरडोज मिलाया और पति, बेटे और बेटी को वही भोजन परोसा. बिरयानी खाने के बाद तीनों सो गए. नींद की गोली के कारण कुछ घंटों में तीन साल की मासूम बेटी की मौत हो गई, लेकिन पति और बेटा बच गए.
वहीं अगले दिन पती के ऑफिस जाने के बाद अभिरामी ने एक बार फिर से खाने में नींद की गोलियों मिलाई लेकिन इस बार भी उसका प्लान सफल नहीं हो पाया. बेटे के न सोने पर उसने तकिया से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पति उस रात बैंक में ओवरटाइम काम कर रहा था, जिससे उनकी जान बच गई.
लाशों के साथ बिताया पूरा दिन
पुलिस ने जांच की जांच से पता चला कि बेटी की मौत का पता होने के बाद भी महिला ने पूरा दिन उसकी लाश के साथ बिताया और फिर बेटे की भी हत्या कर दी. इसके बाद वह घर छोड़कर फरार हो गई.
वहीं अगली सुबह जब महिला का पती काम से घर लौटा तो उसे अंदर से तेज दुर्गंध आई. जब दरवाजा टूटा तो वहां उसके दोनों बच्चों की लाशें पड़ी थी.
इधर अपने बच्चों की हत्या करने के बाद अभिरामी गायब हो गई थी लेकिन उसके पति को पहले से शक था कि उसका किसी डिलीवरी बॉय से संबंध था. इसी सुराग से पुलिस ने जल्द ही मीनाक्षी सुंदरम को ट्रैक किया और फिर अभिरामी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
सोशल मीडिया की दुनिया से असलियत की दरिंदगी तक
साल 2018 में यह मामला सोशल मीडिया खूब वायरल भी हुआ था. अब कोर्ट में पूरे 7 साल बाद इस मामले में दोनों दोषियों अभिरामी और मीनाक्षी सुंदरम को उम्रकैद की सजा सुनाई है. साथ ही ₹50,000 का जुर्माना भी लगाया गया है.
ये भी पढ़ें:Parliament Monsoon Session Live: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह दे रहे हैं जवाब