MahaKumbh News: महाकुंभ में मची भगदड़ पर DIG वैभव कृष्ण ने क्या-क्या बताया, CM योगी हुए भावुक

सुमित पांडेय

MahaKumbh Stampede News: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ने से मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. सुबह से 10 लोगों की मौत की आशंका जाहिर की जा रही थी, आखिरकार मौत का बड़ा आंकड़ा सामने आ गया है. इधर, सीएम योगी ने ज्यूडिशियन इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने घटना को दुखद और मर्माहत करने वाली बताया है.

ADVERTISEMENT

महाकुंभ की घटना पर भावुक हो गए सीएम योगी.
महाकुंभ की घटना पर भावुक हो गए सीएम योगी.
social share
google news

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ने से मची भगदड़ में 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. सुबह से 10 लोगों की मौत की आशंका जाहिर की जा रही थी, आखिरकार मौत का बड़ा आंकड़ा सामने आ गया है. हादसे में 36 घायलों का अब भी इलाज किया जा रहा है. दिन भर से श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही थी. इधर, सीएम योगी ने ज्यूडिशियन इंक्वायरी के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने घटना को दुखद और मर्माहत करने वाली बताया है.

आखिरकर शाम को डीआईजी वैभव कृष्ण और मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक आंकड़ा पेश किया. पढ़िए डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने क्या-क्या कहा...

दुखी हो गए सीएम योगी

घटना पर सीएम योगी भावुक हो गए, उन्होंने कहा- इस घटना में 90 लोग घायल हुए हैं, 30 की मौत हो गई है, 36 का इलाज चल रहा है. बाकी घायल घर जा चुके हैं. भाषण के दौरान योगी भावुक हो गए. ग्रीन कॉरिडोर के जरिए बचाव कार्य चलाया गया. NDRF और SDRF ने पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया है.

यह भी पढ़ें...

सीएम योगी ने कहा- घटना दुखद है. मर्माहत करने वाली है. उन सभी परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है. हम रात्रि से ही मेला प्राधिकरण पुलिस प्रशासन के संपर्क में है. और भी जो व्यवस्थाएं हो सकती थी उनको वहां पर तैनात किया गया है.

मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख देगी योगी सरकार

महाकुंभ हादसे की ज्यूडिशियल इंक्वायरी होगी. इसके आदेश जारी हो गए हैं. पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है. पूर्व IPS वीके गुप्ता, रिटायर्ड आईएएस बीके सिंह कमेटी में शामिल हैं. घटना की तह में जाना जरूरी है. पुलिस भी जांच करेगी. ऐसा हादसा क्यों हुआ?

मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की मदद की जाएगी. मुख्य सचिव और डीजीपी कल मौक़े पर जाएंगे. 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन.

डीआईजी वैभव कृष्ण ने क्या कहा...

डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने बताया कि "ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई। इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ लगे बैरिकेड टूट गए और भीड़ ने दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की पवित्र डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया. करीब 90 लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्य से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई.'

"इन 30 में से 25 की पहचान हो गई है और बाकी की पहचान होनी बाकी है। इनमें कर्नाटक के 4, असम का 1, गुजरात का 1 लोग शामिल हैं. 36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी महामंडलेश्वर, संतों, अखाड़ों से कुछ देरी से पवित्र डुबकी लगाने का अनुरोध किया है. अखाड़ों का अमृत स्नान सुरक्षित रूप से संपन्न हो गया है."

लालू यादव ने की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की और इस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. लालू ने सरकार से मृतकों के आश्रितों को मुआवजा तथा घायलों का समुचित इलाज कराए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: 

Mahakumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़ में कितने श्रद्धालुओं की हुई मौत, पुलिस ने कर दिया बड़ा खुलासा!

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में कैसे मची भगदड़, सामने आई ये चौंकाने वाली ये बड़ी वजह

Kumbh Mela Stampede: कुंभ में कैसे मची भगदड़, सामने आई ये बड़ी वजह

    follow on google news
    follow on whatsapp