डरा सहमा पाकिस्तान बैकफुट पर आया, भारत के अटैक से पहले उठाया ये डरावना कदम!

सौरव कुमार

Pakistan on the Backfoot: पहलगाम हमले के बाद भारत के पांच कड़े फैसलों ने पाकिस्तान को बुरी तरह हिला दिया है. पाकिस्तान अब हमले से पल्ला झाड़ने और खुद को बचाने के लिए तटस्थ और पारदर्शी जांच की पेशकश कर रहा है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Pakistan on the Backfoot: पहलगाम हमले पर भारत के सख्त एक्शन लेने के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से कांप गया है. भारत ने हमले के अगले ही दिन यानी 23 अप्रैल को 5 कड़े फैसले लिए जिससे पाकिस्तान में मानिए हड़कंप मचा हुआ है. अब पाकिस्तान अपने आप को बचाने के लिए नए नए हथकंडे अपना रहा है. इसी बीच 26 अप्रैल को पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने अपनी तरफ से एक पहल की है. शहबाज शरीफ ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि पाकिस्तान इस हमले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच के लिए तैयार है.

पाकिस्तान जांच के लिए तैयार

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने खैबर-पख्तूनख्वा के काकुल में पाकिस्तान मिलिट्री अकादमी में पासिंग-आउट परेड को संबोधित करते हुए कहा पहलगाम में हुए हाल के हमले में लगातार पाकिस्तान पर आरोप लग रहे है, जो कि सही नहीं है और इसे पूरे तरह से खत्म करना चाहिए. शहबाज ने आगे कहा कि "एक जिम्मेदार देश के रूप में अपनी भूमिका को जारी रखते हुए, पाकिस्तान किसी भी तटस्थ, पारदर्शी और विश्वसनीय जांच में हिस्सा लेने के लिए तैयार है."

पाकिस्तान पर आरोप बर्दाशत नहीं 

शहबाज शरीफ ने यह भी कहा है कि हर बार पाकिस्तान को बदनाम किया जाता है और इस मामले में भी यहीं हो रहा है. लेकिन पाकिस्तान अब इसे बर्दाशत नहीं करेगा. और इसे ही साबित करने के लिए पाकिस्तान तटस्थ और पारदर्शी जांच के लिए एकदम तैयार है. शहबाज ने कहा कि शांति हमारी प्राथमिकता है और हम इसके लिए कभी भी किसी से समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि किसी को किसी पर झूठे आरोप नहीं लगाने चाहिए इससे उस देश पर सवाल उठने लगते हैं.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: पहलगाम अटैक का दूसरा नया वीडियो आया...देखिए कैसे आतंकवादियों ने टूरिस्टों पर हमला किया!

सिंधु जल समझौते पर भड़के शहबाज 

पीएम शहबाज ने भारत के 5 कड़ें फैसलों में से एक सिंधु जल समझौते के रद्द करने वाली बात पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने धमकी भरी लहजे में कहा कि अगर भारत ने अपने हिस्से का पानी रोक दिया तो वे सभी विकल्प अपनाएंगे. पानी हर किसी के जीवन की रेखा है और साथ ही इसपर जन-जीवन पूरी तरह से निर्भर करता है. इसकी उपलब्धता और नियमितता के लिए देश हर जरूरी कदम उठाने को तैयार है. साथ ही पानी को रोकने के लिए पूरी ताकत से करारा जवाब दिया जाएगा.

सिंधु में या तो पानी बहेगा या फिर खून

इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल समझौते के रोकने पर बड़ी बात कह दी थी. बिलावल भुट्टो ने सखर में सिंधु नदी के किनारे एक जनसभा को संबोधित किया था. इसी संबोधन में भुट्टो ने कहा, मैं सिंधु दरिया के पास खड़े होकर एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि सिंधु नदी में या तो हमारा पानी बहेगा या फिर इसे छीनने वालों का खून. सिंधु नदी हमारी थी और हमारी ही रहेगी, चाहे जो हो जाए.

यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान दे रहा शिमला समझौते को तोड़ने की धमकी, क्या इतनी अहम है ये ट्रीटी? जानिए सबकुछ

    follow on google news
    follow on whatsapp