विराट से अनुष्का को मिलाने के लिए रवि शास्त्री ने तोड़ा BCCI का नियम, कोहली ने दिया तूफानी रिएक्शन

सुमित पांडेय

बॉक्सिंग डे टेस्ट भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, पहले ही दिन विराट कोहली सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसकी वजह है आस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी से उनका विवाद. इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर एक किस्सा शेयर किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है.

ADVERTISEMENT

ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो गया है और विराट कोहली चर्चा में हैं.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

कप्तान विराट कोहली के लिए रवि शास्त्री ने तोड़ दिए थे बीसीसीआई के नियम

point

विराट कोहली ने रवि शास्त्री से अनुष्का शर्मा को आस्ट्रेलिया बुलाने का आग्रह किया था

point

बॉक्सिंग डे टेस्ट से जुड़ा ये किस्सा खूब हो रहा वायरल, विराट ने खेली थी शानदार पारी

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट शुरू हो गया है और विराट कोहली चर्चा में हैं. टेस्ट के पहले ही दिन विराट कोहली सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसकी वजह है आस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी से उनका विवाद. इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच रहे रवि शास्त्री ने बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर एक किस्सा शेयर किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. 

वहीं, विराट कोहली क्रिसमस पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मेलबर्न की सड़कों पर हाथों में हाथ डाले घूमते देखे गए. उनकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर हो रहे हैं.

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया. उन्होंने बताया कि 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान, विराट कोहली ने उनसे अनुष्का शर्मा को अपने साथ ऑस्ट्रेलिया बुलाने की अनुमति मांगी थी. उस समय, BCCI के नियमों के मुताबिक, खिलाड़ियों के साथ केवल उनकी पत्नियां ही दौरे पर जा सकती थीं. लेकिन विराट और अनुष्का उस वक्त शादीशुदा नहीं थे.

कैसे टूटा BCCI का नियम?

रवि शास्त्री ने विराट की बात समझते हुए बोर्ड को फोन किया और अनुष्का को ऑस्ट्रेलिया बुलाने की अनुमति दिलवाई. इस फैसले का असर मेलबर्न के बॉक्सिंग डे टेस्ट में दिखा, जब अनुष्का स्टेडियम में विराट का उत्साह बढ़ा रही थीं. विराट ने उस मैच में शानदार 169 रन बनाए और अनुष्का को स्टैंड्स से फ्लाइंग किस देते हुए उनका शुक्रिया अदा किया. यह पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इसे खूब सराहा.

यह भी पढ़ें...

अनुष्का का विराट के लिए सपोर्ट

रवि शास्त्री ने इस बात पर जोर दिया कि अनुष्का विराट के जीवन में एक मजबूत सहारा रही हैं. मुश्किल समय में उन्होंने विराट का साथ दिया, जिससे उनकी परफॉर्मेंस में सुधार हुआ. विराट ने भी इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि अनुष्का उनके लिए हमेशा प्रेरणा रही हैं और हर चुनौती में उनका हौसला बढ़ाया है.

मेलबर्न की सड़कों पर दिखा प्यार

हाल ही में विराट और अनुष्का को मेलबर्न की सड़कों पर टहलते हुए देखा गया. दोनों ब्लैक टी-शर्ट और स्टाइलिश कपड़ों में एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे. उनकी यह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं.

ये भी पढ़ें: समंदर में गर्लफ्रेंड के साथ डूब रहे थे रणवीर अल्लाहबादिया, तभी देवदूत बनकर आए IPS दंपत्ति

विराट-अनुष्का की Love Story

विराट और अनुष्का की लव स्टोरी 2013 में एक विज्ञापन शूट के दौरान शुरू हुई थी. तब विराट एक उभरते हुए क्रिकेटर थे और अनुष्का बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी थीं. दोनों का रिश्ता तेजी से आगे बढ़ा और जल्द ही यह जोड़ी मीडिया की सुर्खियों में छा गई.

आज विराट और अनुष्का इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ों में से एक हैं. दोनों अपने निजी जीवन को लाइमलाइट से दूर रखते हैं और अपनी बेटी वामिका पर ध्यान देते हैं. उनका प्यार और एक-दूसरे के प्रति सम्मान लाखों फैंस के लिए प्रेरणा है.

ये भी पढ़ें: AUS vs IND: कोहली और कोनस्टास की भिड़ंत, गरमा गया माहौल, 5 घंटे में ICC ने लिया एक्शन

 

    follow on google news
    follow on whatsapp