बजेगा युद्ध का सायरन! गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को 'हमले' वाली मॉक ड्रिल कराने का दिया निर्देश

News Tak Desk

गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन, हमले के हालात में नागरिको को बचाने के लिए उन्हें ट्रेंड करना जैसे प्वाइंट्स शामिल होंगे.

ADVERTISEMENT

NewsTak
प्रतीकात्मक तस्वीर: AI
social share
google news

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के हालात हैं. इसी बीच गृह मंत्रालय ने कई राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है. ये मॉक ड्रिल हमले के दौरान नागरिकों को बचाने के रूप में और एस वक्त बरते जाने वाले एहतियात को लेकर किया जाएगा. गृह मंत्रालय ने किन-किन राज्यों को ये निर्देश दिया है ये डिटेल अभी सामने नहीं आई है. 

गृह मंत्रालय ने के सूत्रों के मुताबिक हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन कब और कैसे हो इसपर मॉक ड्रिल होगी.  नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) को देश के कई राज्यों में मॉकड्रिल करने का निर्देश दिया है. सरकार ये सब इसलिए करा रही है ताकि आपत स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. 

मॉकड्रिल के दौरान करने होंगे ये उपाय 

मॉक ड्रिल के दौरान कुछ उपाय सुझाए गए हैं. ये उपाय हमले के वक्त यानी आपात स्थिति में नागरिकों को बचाने के लिए होंगे. 

यह भी पढ़ें...

  • हवाई हमले की चेतावनी के लिए सायरन का संचालन का निर्देश. 
  • हमले के हालात में खुद को बचाने के लिए सिविल डिफेंड के हर पैमाने पर नागरिकों, छात्रों को ट्रेनिंग दिया जाएगा. 
  • क्रैश ब्लैक आउट उपाय की ट्रेनिंग ताकि जरूरत पड़ने पर बिजली बंद कर दी जाए. जिससे दुश्मन लक्ष्य को न देख पाए. 
  • महत्वपूर्ण कल-कारखानों, दफ्तरों और ठिकानों को समय से पहले छिपाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. 
  • निकासी योजना यानी मौके पर हालात बिगड़ते देख वहां से निकलने संबंधी पूर्वाभ्यास भी शामिल होगा. 

    follow on google news
    follow on whatsapp