साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने तोड़ा 7 साल पुराना रिश्ता, ऐसे शुरू हुई ही दोनों की लव स्टोरी
Saina Nehwal Divorce Reason: भारत के बैडमिंटन स्टार कपल साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने का फैसला किया है. इसकी जानकारी साइना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. करीब 7 साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली थी.
ADVERTISEMENT

Saina Nehwal Divorce Reason: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पति पारुपल्ली कश्यप ने अलग होने की घोषणा की है. साइना ने रविवार देर रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि साइना और पारुपल्ली की शादी 7 साल पहले हुई थी. लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली थी.
इंस्टाग्राम में किया इमोशनल पोस्ट
साइना ने रविवार देर रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अलग हाने को लेकर जानकारी दी. उन्होंने लिखा, 'जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोच-विचार के बाद, कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फैसला किया है. हम अपने और एक-दूसरे के लिए शांति, तरक्की और राहत चुन रहे हैं. मैं उन यादों के लिए आभारी हूं और आगे बढ़ने के साथ सिर्फ अच्छे की कामना करती हूं. इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद.' हालांकि अभी तक कश्यप का इस मामले में कोई बयान नहीं आया है.
ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
साइना और कश्यप की पहली मुलाकात 1997 में एक कैम्प के दौरान हुई थी. इसके बाद साल 2004 में दोनों हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन एकेडमी में एक साथ ट्रेनिंग लेने पहुंचे. यहां दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर नजदीकियां बढ़ने लगी. काफी समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साइना और कश्यप ने 2018 में शादी कर ली थी. इस शादी की भनक दुनिया को तब तक नहीं लगी थी जब तक उन्होंने आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की थी.
यह भी पढ़ें...
दोनों के नाम दर्ज हैं कई रिकार्ड
साइना ने 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीता. 2015 में वो वर्ल्ड बैडमिंटन रैंकिंग में नंबर वन बनीं. ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी थीं. वहीं, पारुपल्ली कश्यप ने 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में छठा स्थान हासिल किया. वे भारत के पहले पुरुष खिलाड़ी बने जो ओलंपिक क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.