Technical Guruji या Bhuvan Bam! यूट्यूबर से किसकी हो रही ज्यादा कमाई, जानें पूरी डिटेल

न्यूज तक

Technical Guruji (गौरव चौधरी) यूट्यूब से कमाई के मामले में Bhuvan Bam से आगे हैं, क्योंकि टेक कैटेगरी का CPM ज्यादा होता है और उन्हें बड़ी ब्रांड डील्स भी मिलती हैं.

ADVERTISEMENT

Technical Guruji Bhuvan Bam!
Technical Guruji Bhuvan Bam!
social share
google news

यूट्यूब के दुनिया के दो बड़े नाम हैं टेक्निकल गुरुजी और भूवन बाम. दोनों के ही मिलियन में सब्रसक्राइबर्स हैं और आज के युवा उन्हें काफी पसंद भी करते हैं. ऐसे में एक सवाल है जो आपके मन में भी जरूर आता होगा कि आखिर इन दोनों में से सबसे ज्यादा पैसे कौन कमा रहा है, खासकर Youtube से. तो चलिए जानते हैं.

Technical Guruji

Technical Guruji, इस चैनल को चलाने वाले शख्स का असली नाम गौरव चौधरी है. इनके यूट्यूब चैनल की वजह से लोग इन्हें Technical Guruji के नाम से भी जानते हैं. गौरब साल 2015 के अक्टूबर महीने से टेक्नोलॉजी से जुड़े वीडियो बनाते आ रहे हैं. उनका चैनल टेक्नोलॉजी रिव्यू, अनबॉक्सिंग और गैजेट से जुड़ी जानकारियों के लिए जाना जाता है.

गौरव दुबई से ही रहते भी हैं और वहीं से अपना चैनल भी चलाते हैं. उन्होंने सालों तक अपने वीडियो की क्वालिटी, प्रोफेशनल तरीका और नियमित अपलोडिंग के कारण न केवल खुद को भारत का बल्कि दुनिया का टॉप टेक यूट्यूबर बना लिया है.

यह भी पढ़ें...

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौरब उर्फ टेक्निकल गुरुजी की कुल संपत्ति लगभग 356 करोड़ रुपये के आसपास है. खासबात ये है कि टेक कैटेगरी में यूट्यूब का CPM (Cost Per Mille) यानी प्रति हजार व्यूज की कमाई अन्य कैटेगरी की तुलना में ज्यादा होती है जिससे गौरव की यूट्यूब इनकम काफी अच्छी मानी जाती है. इसके अलावा, कई ब्रांन्ड्स भी उन्हें बड़े-बड़े कॉन्ट्रैक्ट देते हैं और उनका दुबई में भी अपना बिजनेस है.

Bhuvan Bam

भुवन बाम को शायद ही भारत का कोई युवा नहीं पहचानता होगा. इन्होंने भी साल 2015 में BB Ki Vines नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया था. जहां वह कॉमेडी कॉन्टेंट बनाते थे. उनके कॉन्टेंट को लोगों ने काफी पसंद किया और कुछ सालों में ही भुवन भारत के घर-घर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहें. आज के समय में भुवन न सिर्फ यूट्यूबर हैं, बल्कि एक गायक, अभिनेता और लेखक भी हैं.

भुवन बाम ने कई वेब सीरीज जैसे 'Dhindora' और 'Taaza Khabar' से भी लोकप्रियता और कमाई हासिल की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भुवन बाम की कुल संपत्ति लगभग 122 करोड़ रुपये के आसपास है.

हालांकि भुवन की यूट्यूब कमाई गौरव चौधरी से कम मानी जाती है, क्योंकि एंटरटेनमेंट कंटेंट का CPM टेक वीडियो की तुलना में थोड़ा कम होता है. लेकिन भुवन ने पिछले कुछ सालों में यूट्यूब के अलावा भी वेब सीरीज, ब्रांड एंडोर्समेंट, लाइव शोज,और म्यूजिक एल्बम कर अपनी कमाई में इजाफा किया है.

कौन कमाता है ज्यादा पैसे

अगर सिर्फ यूट्यूब कमाई की बात की जाए तो फिलहाल इस रेस में Technical Guruji आगे हैं. उनकी वीडियो व्यूज की संख्या, टेक कैटेगरी का हाई CPM और ब्रांड डील्स उन्हें ज्यादा लाभ पहुंचाते हैं. जबकि भुवन बाम की लोकप्रियता भले ही टेक गुरु से ज्यादा हो लेकिन यूट्यूब से सीधे होने वाली आय में वे गौरव से पीछे रह जाते हैं.

ये भी पढ़ें:  Jio यूजर्स के लिए बड़ा तोहफा! इन प्लान्स पर मिल रहा है फ्री Netflix समेत कई OTT सब्सक्रिप्शन, जानें बेनिफिट्स

 

    follow on google news