PM मोदी को 30 साल से राखी बांध रही पाकिस्तान में जन्मी कमर मोहसिन शेख, आखिर कौन हैं वो?

NewsTak

PM Modi Rakhi: पाकिस्तान में जन्मी कमर मोहसिन शेख 30 साल से पीएम मोदी को राखी बांध रही हैं. जानिए उनकी कहानी, रिश्ता और रक्षाबंधन 2025 पर भेजी गई खास राखी का राज.

ADVERTISEMENT

"PM Modi’s Pakistani sister Qamar Mohsin Sheikh sends special Rakhi on Raksha Bandhan 2025"
पीएम मोदी की पाकिस्तान में जन्मी बहन कमर मोहसिन शेख
social share
google news

आज पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी बीच कई तरह के फोटो और वीडियो देखने को मिले जिसमें की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तस्वीरें देखने को मिली जहां वे स्कूल के बच्चियों और ब्रह्म कुमारी बहनों से राखी बंधवाते दिखे. लेकिन इसी बीच एक सवाल उठने लगा कि क्या नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान में जन्मी मुस्लिम बहन कमर मोहसिन शेख इसबार राखी बांधने आई है? आइए फिर विस्तार से जानते है पूरी कहानी.

पीएम की पाकिस्तानी बहन ने भेजा राखी

सोशल मीडिया के उठते सवाल का जवाब है, इस बार भी प्रधानमंत्री की पाकिस्तान में जन्मी बहन में उन्हें राखी भेजा है. इस साल ही नहीं लगभग 30-35 साल से यह सिलसिला चलता आ रहा है जब राखी के दिन पीएम की बहन कमर मोहसिन शेख या तो राखी के दिन आती है या उन्हें राखी पोस्ट से भेज देती है.

कमर मोहसिन ने इस बार भेजा खास राखी

हमारे सहयोगी आज तक इस बार राखी से पहले ही कमर मोहसिन शेख ने मिलने पहुंचे. इसी दौरान दिए इंटरव्यू में कमर मोहसिन ने बताया कि इस बार उन्होंने अपने हाथों से ओम और गणेश जी के डिजाइन वाली चार राखियां बनाई थी और उसमें सबसे सुंदर थी, उसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भेजा है.

यह भी पढ़ें...

कमर शेख ने यह भी बताया कि पीएम को हाथ से बनी चीजें बहुत पसंद आती हैं. पिछले साल की तरह इस बार भी वह खुद दिल्ली जाकर राखी नहीं बांध पाईं, लेकिन राखी और दुआएं भेज दी है.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर मनाया रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार, सामने आई शानदार तस्वीरें

 

आखिर कौन है कमर मोहसिन शेख?

कमर मोहसिन शेख का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था. फिर कमर शेख की शादी 1981 में मोहसीन शेख से हुई. फिर वह भारत आ गए और लगभग 1985-86 से वे और उनका परिवार गुजरात में ही रहते हैं. 

पाकिस्तानी में जन्मी कमर कैसे बनी पीएम की बहन?

कमर शेख ने आज तक से खास बातचीत के दौरान बताया कि उनकी और पीएम मोदी की मुलाकात तब हुई थी जब मोदी संघ में एक कार्यकर्ता थे. कमर शेख के के पति एक पेंटर है जो अलग-अलग की तरह पेंटिंग बनाते है.

उसी दौरान एक एग्जीबिशन में पीएम मोदी और उनकी मुलाकात हुई और तब मोदी जी ने पूछा था, "कैसी हो बहन". फिर उसी दिन कमर शेख ने उन्हें अपना भाई मान लिया. कमर शेख का अपना कोई सगा भाई नहीं है, इसलिए मोदी ही उनके भाई है. 

पीएम मोदी को दी हुई दुआएं हुई सच

कमर शेख ने यह भी बताया कि उन्होंने बहन होने के नाते पीएम मोदी को लेकर कई दुआएं मांगी, और सब सच होती चली गई. सबसे पहले उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री बनने की दुआएं की थी और यह सच हो गया. फिर पीएम बनने की दुआएं की और वो प्रधानमंत्री भी बन गए. और अब वो चाहती है कि मोदी जी चौथी बार प्रधानमंत्री बनें.

यहां देखें पूरा वीडियो

 

    follow on google news