'यह मेरा युद्ध नहीं..', रूस-युक्रेन युद्ध पर ट्रंप का नया बयान, नाटो देशों को दी चीन पर 100% टैरिफ लगाने की सलाह
Trump China Tariffs: डोनाल्ड ट्रंप ने अब चीन को निशाना बनाया है. उन्होंने नाटो देशों को रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए चीन पर 100% टैरिफ लगाने की सलाह दी है. ट्रंप का मानना है कि इससे रूस पर चीन की पकड़ कमजोर होगी.
ADVERTISEMENT

Trump China Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब अपना ध्यान भारत से हटाकर चीन पर केंद्रित कर दिया है. उन्होंने नाटो देशों से चीन पर 50% से 100% तक का भारी टैरिफ लगाने की मांग की है. ट्रंप का मानना है कि ऐसा करने से रूस पर चीन की पकड़ कमजोर होगी.
ट्रंप ने ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई, उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि चीन पर लगाए गए ये कड़े टैरिफ रूस पर आर्थिक दबाव बनाएंगे, क्योंकि चीन रूस का एक प्रमुख व्यापारिक साझेदार है. उन्होंने कहा कि इस कदम से यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को समाप्त करने में मदद मिलेगी.
रूसी तेल खरीद पर रोक लगाने की मांग
शनिवार को नाटो नेताओं को लिखे एक पत्र में, ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि गठबंधन के सदस्यों को रूसी तेल खरीदना बंद कर देना चाहिए और रूस पर और अधिक कड़े प्रतिबंध लगाने चाहिए. उन्होंने पत्र में कहा, “मैं रूस पर बड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हूं, सभी नाटो देश सहमत हो जाएं और ऐसा करना शुरू कर दें.”
यह भी पढ़ें...
उन्होंने कुछ नाटो देशों द्वारा रूसी तेल की खरीद को "चौंकाने वाला" बताया. उनका तर्क है कि इससे रूस के साथ सौदेबाजी की शक्ति कमजोर होती है.
'यह मेरा युद्ध नहीं'
ट्रंप ने अपने पत्र में यह स्पष्ट किया कि यह संघर्ष उनकी अध्यक्षता में कभी शुरू नहीं होता. उन्होंने इसे "बाइडन और ज़ेलेंस्की का युद्ध" बताया और कहा कि वह केवल इसे रोकने और हजारों लोगों की जान बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह अकेले 7,118 लोगों के मारे जाने का जिक्र करते हुए इसे "पागलपन" बताया.
राष्ट्रपति ने पत्र का समापन करते हुए कहा कि यदि नाटो देश उनकी सलाह मानते हैं, तो युद्ध जल्दी समाप्त हो जाएगा. अन्यथा वे केवल उनका और अमेरिका का समय, ऊर्जा और पैसा बर्बाद कर रहे हैं.