Weather Update: दिल्ली-NCR में ठंड का कहर जारी, IMD ने जारी की बर्फबारी और बारिश की चेतावनी
Weather Update: दिल्ली में लगातार तीसरी सुबह घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा दी है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बेहद कम दृश्यता के कारण ट्रेनों और हवाई उड़ानों में देरी हो रही है.
ADVERTISEMENT

Weather Update: दिल्ली में लगातार तीसरी सुबह घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा दी है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बेहद कम दृश्यता के कारण ट्रेनों और हवाई उड़ानों में देरी हो रही है. मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी को लेकर 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है. इसके साथ ही, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है.
नए पश्चिमी विक्षोभ की चेतावनी
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 10 से 12 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. इसके चलते 10 जनवरी को इस क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना है.
फ्लाइट्स-ट्रेनें हो रही हैं लेट
रविवार सुबह दिल्ली का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार को 10.2 डिग्री था. कोहरे की वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट हो गईं. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी खराब श्रेणी में बना हुआ है. रविवार सुबह AQI 377 दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को यह 385 था. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हो रही हैं, कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं.
यह भी पढ़ें...
कहां होगी बारिश और बर्फबारी?
मौसम विभाग ने 6 जनवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है. 6 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा सोमवार को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश में गरज के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. 7-8 जनवरी के बीच पूर्वोत्तर राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में भी 6 जनवरी को छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है. कश्मीर में कोहरे की घनी परत बनी हुई है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का अनुमान है.
कश्मीर में बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार सुबह तक जम्मू-कश्मीर और चिनाब घाटी के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. इससे सड़क और हवाई परिवहन पर असर पड़ने की आशंका है.