महाकुंभ की 'सबसे खूबसूरत कथित साध्वी' के बाल जटाओं वाले कैसे हो गए? उन्होंने खुद बता दिया

बृजेश उपाध्याय

Sundar Sadhvi Blue Eyes Reality: अब कथित साध्वी ने खुद मान लिया कि उन्हें अपना गेटअप ऐसा नहीं करना चाहिए था. इस गेटअप ने ही सारा कन्फ्यूजन क्रिएट किया है. हालांकि पहले वायरल वीडियो में जब महिला पत्रकार ने उन्हें साध्वी कहा तो उन्होंने तब मना नहीं किया.

ADVERTISEMENT

NewsTak
तस्वीर: न्यूज तक.
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

साध्वी जैसे वेश ने क्रिएट किया कन्फ्यूजन, हर्षा ने खुद माना.

point

हालांकि हर्षा को साध्वी कहने पर शुरू में वे इसे स्वीकार करती दिखीं.

Sunder Sadhvi in Mahakumbh Mela: महाकुभ में खूबसूरत चेहरा, नीली आंखें, आधे बाल मॉडल जैसे आधे जटा-जूट वाले, निरंजनी अखाड़े की पेशवाई में संतों के साथ रथ पर सवाल युवती हर्षा रिछारियां काफी चर्चा में हैं. साध्वी के वेष में साधु-संतों के बीच बैठीं और शाही स्नान में शामिल हुईं हर्षा अब कह ही हैं कि वे साध्वी नहीं है. लोग उन्हें साध्वी न कहें. उनके माता-पिता भी कह रहे हैं कि वे साध्वी नहीं हैं. उनकी शादी होने वाली है. बुटिक चलाने वाली मां कहती हैं, उनके लिए लड़का देख लिया गया है. वे उनके लिए शादी का ड्रेस बनाएंगी. 

अब कथित साध्वी ने खुद मान लिया कि उन्हें अपना गेटअप ऐसा नहीं करना चाहिए था. इस गेटअप ने ही सारा कन्फ्यूजन क्रिएट किया है. हालांकि पहले वायरल वीडियो में जब महिला पत्रकार ने उन्हें साध्वी कहा तो उन्होंने तब मना नहीं किया. तब नहीं कहा कि वे साध्वी नहीं है. इस वीडियो के वायरल होने और चर्चा में आने के बाद हर्षा के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स 681 K से कम थे जो अचानक बढ़कर 16 जनवरी तक 1.5 मिलियन हो गए हैं. इससे हर्षा खुद हैं. 

बालों में जटाएं अलग से लगा ली 

जब 'द लल्लन टॉप' ने एक इंटरव्यू में हर्षा से पूछा कि आपकी आंखें नीली हैं क्या तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे लेंस लगाई हुई हैं. उन्हें बहुत पहले चश्मा लग गया था. उन्होंने नीले रंग का लेंस लगा रखा है. जब बात जटाओं पर की गई तो बोलीं- मेरे आधे बाल असली हैं और आधे (जटाओं वाला हिस्सा) जुड़वाए हुए हैं. 

यह भी पढ़ें...

कैसे शुरू हुआ कन्फ्यूजन? 

हर्षा ने बताया- 'बिल्कुल ये एक कन्फ्यूजन हुआ है. कहीं न कहीं मेरी तरफ से थोड़ी सी कमी हुई है. मेरा प्रोफाइल देखेंगे तो तब मैं भगवा रंग में मंदिर जाती थी. मैंने धोती कुर्ता पहना. चंदन लगाया. जटाओं में बैठी... एक रोल मेरे बालों का भी है. हंसते हुए (फेमस होने पर) ... ये सोने पर सुहागा हो गया है. मुझे जटाएं बहुत पसंद है. मैं पहले ये टेम्परेरी करती थी.  तब बाल बहुत टूटते थे. जब मैं साधना में आई और अपने प्रोफेशन को ब्रेक दिया तो वो करने आ गई जिससे मुझे सुकूंन मिलता है.'

यह भी भी पढ़ें:  

महाकुंभ : कथित 'खूबसूरत साध्वी' का प्रेमी-प्रेमिका वशीकरण मंत्र वाला वीडियो हो गया ट्रोल

Exclusive : 'सबसे सुंदर' साध्वी हर्षा रिछारिया की मां बुटिक से चलाती हैं घर, पिता ने शादी के लिए ढूंढ लिया लड़का

 

    follow on google news
    follow on whatsapp