'टोंटी विवाद' पर फिर हुआ ताजा, अखिलेश यादव ने पूर्व IAS अवनीश अवस्थी पर बोला हमला, BJP नेता का आया ऐसा रिएक्शन

न्यूज तक

UP Political News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सालों पुराने 'टोंटी' विवाद को एक बार फिर से ताजा कर दिया. दरअसल, सपा मुखिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो अभी भी उस समय के रवैये और अफसरों को नहीं भूले हैं जब उनसे सरकारी आवास को खाली करवाया गया था.

ADVERTISEMENT

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav
social share
google news

UP Political News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सालों पुराने 'टोंटी' विवाद को एक बार फिर से ताजा कर दिया. दरअसल, सपा मुखिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो अभी भी उस समय के अफसरों और उनके रवैये को नहीं भूले हैं, जब उनसे सरकारी आवास को खाली करवाया गया था. इस दौरान उन्होंने मामले को लेकर पूर्व IAS अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) पर हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा कि सही वक्त के आने पर वो अपना जवाब देंगे. शनिवार को दिया गया उनका ये बयान अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके बात से यूपी की सियासत में बयानबाजी तेज हो गई है. अब सपा मुखिया के इस बयान पर राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक पंडित सुनील भराला ने रिएक्शन दिया है.

यहां देखें अखिलेश यादव का वायरल वीडियो

'करोड़ों ब्राह्मणों का अपमान किया'- भाजपा नेता 

भाजपा नेता पंडित सुनील भराला ने कहा कि "अखिलेश यादव का बयान अवनीश अवस्थी का ही नहीं पूरे करोड़ों ब्राह्मणों का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर अवनीश अवस्थी जी ने पूरे प्रदेश की सेवा की है और देश के लिए अच्छा काम किया है." सुनील भराला ने कहा कि "अखिलेश यादव, भारतीय जनता पार्टी और सीएम योगी आदित्यनाथ जी की लोकप्रियता से घबरा गए हैं." सुनील भराला ने अखिलेश यादव के इस बयान को हास्यास्पद बताया. उन्होंने कहा कि "ब्राह्मण समाज इस बयान को बर्दाश्त नहीं करेगा और अखिलेश जी को मुह तोड़ जवाब देने का काम करेगा."

कौन हैं अवनीश अवस्थी?

आपको बता दें कि अवनीश अवस्थी 1987 बैच के यूपी कैडर के IAS ऑफिसर रहे हैं. उनकी गिनती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारी में होती है. IAS रहते हुए उनके पास कई महत्वपूर्ण विभाग रहे. इनमें, गृह, सूचना, पर्यटन, संस्कृति, धर्मार्थ कार्य जैसे कई विभाग शामिल हैं. IAS पद से रिटायर होने के बाद अब अवनीश अवस्थी वर्तमान में सीएम योगी के सलाहकार के तौर पर काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में EVM पर ताला ? कानून बदलकर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की तैयारी में कांग्रेस सरकार

    follow on google news