अमित मालवीय के आरोपों पर पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल, पूछा -‘मेरे नाम पर कौन वोट डाल रहा है?'
Pawan Khera News: भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर दो वोटर आईडी होने का आरोप लगाया था. अब पवन खेड़ा ने जवाब देते हुए आरोपों को खारिज नहीं किया बल्कि चुनाव आयोग पर ही सवाल उठा दिए हैं.
ADVERTISEMENT

Pawan Khera News : भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के आरोपों पर अब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जवाब दिया है. दरअसल, अमित मालवीय ने दावा किया था कि पवन खेड़ा के नाम पर दो सक्रिय वोटर आईडी नंबर हैं. इस पर पलटवार करते हुए खेड़ा ने आरोपों को स्वीकार कर लिया और इसे लेकर चुनाव आयोग पर ही सवाल उठा दिए.
पवन खेड़ा ने दिया जवाब
आरोपों पर बोलते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि वे बीजेपी के आरोपों को खारिज नहीं कर रहे हैं, बल्कि यही सवाल कांग्रेस भी चुनाव आयोग से उठा रही है. उन्होंने कहा, 'अमित मालवीय बार-बार चुनाव आयोग पर जो आरोप लगा रहे हैं, हमारे साथ आकर लगाइए ना. मिलकर आरोप लगाने से शायद आपके माध्यम से हमें भी जवाब मिल जाएंगे. सुबह तो मुझे एक बार लगा कि वो कांग्रेस में आ गए हैं, क्योंकि यही सवाल तो हम उठा रहे हैं.'
'मेरे नाम पर कौन वोट डाल रहा है?'
पवन खेड़ा ने अपनी बात जारी रखते हुए चुनाव आयोग से सीधा सवाल किया. उन्होंने पूछा, 'अब मैं चुनाव आयोग से जानना चाहता हूं कि नई दिल्ली विधानसभा में किससे वोट डलवाया जा रहा है? मैं यह जानना चाहता हूं, मुझे वहां का सीसीटीवी फुटेज चाहिए.' उन्होंने कहा कि वह 2016 में वहां से शिफ्ट कर गए थे और नाम कटवाने की पूरी प्रक्रिया का पालन किया था, फिर भी उनका नाम अब तक उस विधानसभा की वोटर लिस्ट में क्यों है? यहां पढ़ें अमित मालवीय ने क्या कहा
यह भी पढ़ें...
यहां देखें पवन पवन खेड़ा वीडियो
'राहुल गांधी भी यही सवाल उठा रहे हैं'
पवन खेड़ा ने कहा कि यह कोई नया मुद्दा नहीं है. इसी बात को राहुल गांधी 7 अगस्त से आज तक चुनाव आयोग से पूछ रहे हैं, सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ये सब चल क्या रहा है? उन्होंने कहा कि जब उनके जैसे व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटाया जा रहा, तो पूरे देश में ऐसे लाखों नाम होंगे, जिनका गलत इस्तेमाल हो सकता है.