अमित मालवीय का गंभीर आरोप, बोले– पवन खेड़ा के पास दो वोटर ID, चुनाव आयोग करे जांच

न्यूज तक

विपक्ष के कथित वोट चोरी के आरापों के बीच अब बीजेपी ने भी कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर दो EPIC नंबर रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसकी डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर की.

ADVERTISEMENT

अमित मालवीया ने पवन खेड़ा लगाया बड़ा आरोप
अमित मालवीया ने पवन खेड़ा लगाया बड़ा आरोप
social share
google news

कथित वोट चोरी पर विपक्ष संसद से लेकर सड़क में सरकार पर हमलावर है. इस बीच अब बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और उनके नेताओं पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को लेकर बड़ा दावा किया है. अमित मालवीय के अनुसार, पवन खेड़ा के नाम पर दो सक्रिय EPIC नंबर हैं.

इसकी जानकारी देते हुए अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा कि ''राहुल गांधी ने जोर-जोर से "वोट चोरी" चिल्ला रहे हैं. लेकिन जैसे वो ये बताना भूल गए कि उनकी मां सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिक बनने से पहले ही भारत की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया था, वैसे ही अब ये बात सामने आई है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा जो गांधी परिवार से अपनी नजदीकी दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते उनके पास दो सक्रिय EPIC नंबर हैं (जंगपुरा और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में, जो क्रमशः पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा सीटों के अंतर्गत आते हैं).''

'कैसे आई दो EPIC Id?'

अमित मालवीय ने पवन खेड़ा के दो वोटर ID नंबरों की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने कहा कि ये चुनावी कानूनों का सीधा उल्लंघन है. मालवीया ने कहा कि अब चुनाव आयोग को ये जांच करनी है कि पवन खेड़ा के पास दो सक्रिय EPIC ID कैसे आई और क्या उन्होंने एक से अधिक बार वोट भी डाला? उन्होंने आरोप लगाया कि पवन खेड़ा बिहार में वोटर्स को गुमराह कर रहे है और भारत की मजबूत चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

दोनों EPIC नंबर किए शेयर

EPIC – 1

  • नाम: पवन खेड़ा
  • पिता का नाम: एच. एल. खेड़ा
  • EPIC संख्या: XHC1992338
  • विधानसभा: 41 जंगपुरा
  • भाग संख्या: 28
  • भाग का नाम: निज़ामुद्दीन पूर्व
  • क्रम संख्या: 929

EPIC – 2

  • नाम: पवन खेड़ा
  • पिता का नाम: एच. एल. खेड़ा
  • EPIC संख्या: SJE0755967
  • विधानसभा: 40 नई दिल्ली
  • भाग संख्या: 78
  • भाग का नाम: काका नगर
  • क्रम संख्या: 820

आरोपों पर नहीं दर्ज कराई शिकायत - अमित मालवीय

बीजेपी प्रवक्ता अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी ने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में लगाए गए फर्जी आरोपों की जांच की मांग के लिए अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही महाराष्ट्र में कथित चुनावी गड़बड़ी से जुड़े मामले को खारिज कर दिया था.

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वोट चोर है. इसीलिए वे सबको एक ही ब्रश से कलंकित करना चाहते हैं. उन्होंने बहुत लंबे समय से हमारी चुनावी व्यवस्था को विकृत किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अवैध घुसपैठियों और गैर-भारतीयों को वैध बनाकर जनादेश चुराया है और अब उन्हें चिंता है कि चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई विशेष गहन समीक्षा उन्हें और बेनकाब कर देगी. अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं अब समय आ गया है कि देश को येसमझना होगा.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा के बाद क्या बदलेगा बिहार का चुनावी माहौल? जानें क्या रहा इस यात्रा का निचोड़

    follow on google news