यौन शोषण केस में फंसे बृजभूषण का टिकट काट BJP ने बेटे को ही बनाया कैंडिडेट, कौन हैं करण भूषण?
करण भूषण सिंह कैसरगंज से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं.
ADVERTISEMENT

Karan Bhushan Singh: उत्तर प्रदेश की की कैसरगंज लोकसभा सीट पिछले कई दिनों से सुर्खियों में थी. सुर्खियों में होने की वजह यहां से बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह थे. जिनके टिकट को लेकर संशय बना हुआ था. हालांकि आज बीजेपी ने इसपर विराम लगाते हुए यह से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बना दिया है. यानी करण भूषण सिंह का टिकट कट गया है लेकिन उनके बेटे को टिकट देकर बीजेपी ने सभी को साधने का प्रयास किया है. करण भूषण कल यानी 3 मई को कैसरगंज से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इन सब के बीच आइए आपको बताते हैं आखिर कौन हैं करण भूषण सिंह?
ऑस्ट्रेलिया से पढ़ाई और शूटिंग में नेशनल लेवल के प्लेयर रह चुके हैं करण भूषण
करण भूषण सिंह कैसरगंज से बीजेपी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे हैं. उनका जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ था यानी वो अभी 33 साल के है. आपको बता दें कि, करण भूषण सिंह की एक बेटी और एक बेटा है. करण भूषण ने ऑस्ट्रेलिया से बीबीए की डिग्री हासिल की हुई है और उनके पास एलएलबी की भी डिग्री है. इन सब के साथ वो डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी भी है. करण भूषण सिंह वर्तमान में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सहकारी ग्राम विकास बैंक (नवाबगंज, गोण्डा) के अध्यक्ष भी हैं. वैसे यह पहला मौका होगा जब करण भूषण सिंह कोई चुनाव लड़ रहे है.
क्या बेटे को टिकट मिलने पर बनी बात?
जब से टिकट का ऐलान होना शुरू हुआ है तभी से कैसरगंज से टिकट को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने लगातार अपना दावा ठोका हैं. वैसे अपने टिकट काटे जाने की अटकलों पर बृजभूषण सिंह ने पार्टी हाईकमान से कहा था कि, मेरी गलती क्या है. इससे पहले टिकट में देरी पर बृजभूषण ने कहा था, पार्टी नेतृत्व को पता है कि इस सीट पर बीजेपी मजबूत है. टिकट के लिए एक दावेदार मैं भी हूं, लेकिन अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है. पार्टी तय करेगी कि उम्मीदवार कौन होगा. अब खबर ये है कि, पार्टी हाईकमान और बृजभूषण सिंह के बीच दिल्ली में और फोन पर भी बातचीत हुई जिसके बाद बेटे को टिकट देने के फॉर्मूले पर सहमति बनी.