Breaking: देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार संभाली महाराष्ट्र के सीएम की गद्दी, अजित पवार और शिंदे बने डिप्टी

सुमित पांडेय

Maharashtra New CM: देवेंद्र सरिता गंगाधर राव फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वह तीसरी बार राज्य के सीएम की कमान संभालेंगे. मुंबई के आजाद मैदान में फडणवीस ने शपथ ली. उनके साथ अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Maharashtra New CM Devendra Fadnavis Taking Oath: 54 साल के देवेंद्र सरिता गंगाधर राव फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. वह तीसरी बार राज्य के सीएम की कमान संभालेंगे. मुंबई के आजाद मैदान में फडणवीस ने शपथ ली. उनके साथ अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. साथ ही एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली है.

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम कार्यक्रम में शामिल हुए. 

अंबानी, सचिन, शाहरुख और सलमान समेत तमाम वीआईपी पहुंचे

आजाद मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राजनीतिक दिग्गजों के अलावा मुकेश अंबानी, कुमारमंगलम बिड़ला, सचिन तेंदुलकर, शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त और रणबीर कपूर तमाम वीवीआईपी मेहमान आजाद मैदान पहुंच गए हैं. 

यह भी पढ़ें...

गृह विभाग को लेकर शिवसेना में नाराजगी

शिवसेना प्रवक्ता राजू वाघमारे ने कहा कि 'हमने कभी गृह विभाग नहीं मांगा और एकनाथ शिंदे नाराज नहीं हैं.' हालांकि माना जा रहा है कि इस बात को लेकर शिवसेना में नाराजगी है. बता दें कि मुंबई में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद एकनाथ शिंदे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे और गृह मंत्रालय और अन्य विभागों पर चर्चा होगी.

पत्नी अमृता ने कहा- खुशी का दिन 

महाराष्ट्र नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा, "आज बहुत खुशी का दिन है, देवेंद्र जी छठी बार विधायक बने हैं और आज वे तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन अभी उन्हें महाराष्ट्र के लिए बहुत काम करना है. हम सबको उसमें उनका साथ देना है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है. लाड़की बहना एक बहुत ही सुंदर योजना रही है, जिसमें सभी बहनें देवेंद्र जी, महायुति के साथ जुड़ी हैं..."

महायुति के बीच पहली तनातनी?

महायुति में सीएम पद की शपथ से पहले शिवसेना शिंदे ने अपनी पार्टी के निमंत्रण पत्र में अजित पवार का नाम नहीं लिखा. इसी तरह एनसीपी ने भी अपनी पार्टी के निमंत्रण पत्र में एकनाथ शिंदे का नाम नहीं लिखा. आज शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने कहा कि अगर अजित पवार हमारे साथ नहीं आते तो हम विधानसभा में ज़्यादा सीटें जीत सकते थे. कल अजित पवार ने खुलेआम कहा कि मुझे नहीं पता कि शिंदे डीसीएम के तौर पर शपथ लेंगे या नहीं लेकिन मैं कल ज़रूर शपथ लूंगा.

ये भी पढ़ें: संसद में राहुल और अखिलेश से ऐसे दूर किए गए फैजाबाद अयोध्या सीट के सांसद अवधेश प्रसाद

    follow on google news
    follow on whatsapp