दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य को क्यों कहा- बच्चा? बोले- उनके पिता माधवराव सिंधिया को...
MP Politics: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. सिंधिया के हमले के बाद अब दिग्विजय सिंह ने करारा पलटवार किया है.
ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh News: पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. सिंधिया के हमले के बाद अब दिग्विजय सिंह ने करारा पलटवार किया है. पत्रकारों ने जब भोपाल में दिग्विजय सिंह से सिंधिया के बयान पर सवाल पूछा तो दिग्विजय सिंह ने जूनियर सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया को याद करने लगे.. समझिए पूरा मामला.
कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य अभी बच्चे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि उनका माधवराव सिंधिया के कोई विवाद नहीं था. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि उन्होंने ही ज्योतिरादित्य के पिता माधवराव को कांग्रेस में लाए थे.
दिग्विजय ने कर दिया बड़ा दावा
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य अभी बच्चे हैं. उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि माधवराव सिंधिया को मैं ही कांग्रेस में लेकर आया था. असल में, वह पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें उनसे पूछा गया था कि सिंधिया ने उन पर टारगेट करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें...
दरअसल, बीते दिनों बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना दौरे में कहा था कि दिग्विजय सिंह पहले मेरे पिता (माधवराव सिंधिया) पर निशाना साधते थे और अब वो मुझ पर भी निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस नेता ने बीजेपी नेता के इसी बयान पर पलटवार किया और उन्हें बच्चा बता दिया.
MP बीजेपी ने 18 जिलाध्यक्षों के नाम का किया ऐलान, सिंधिया के जिलों में किसे-किसे मिली कुर्सी!
माधव राव से मेरा कोई विवाद नहीं था: दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने कहा कि साल 1979 और 1980 में, मैं और अर्जुन सिंह ने मिलकर माधवराव सिंधिया को कांग्रेस में लाए थे. हमने उन्हें इंदिरा गांधी और संजय गांधी से मिलवाया था. माधवराव महाराज को जो भी सम्मान मिला, वो कांग्रेस में मिला. पार्टी में महामंत्री बने, केंद्र में मंत्री बने. कांग्रेस ने उन्हें पूरी इज्जत दी.
उन्होंने दावा किया कि मेरा उनसे कोई विवाद कभी न था, न कभी रहा. क्योंकि मैं खुद ही उन्हें कांग्रेस में लाया था. उन्होंने अंत में कहा कि ज्योतिरादित्य अभी बच्चे हैं.
देखें पूरा वीडियो...