कर्नाटक का लेटेस्ट सर्वे, बीजेपी को जबरदस्त नुकसान की आशंका, कांग्रेस को मिल रहीं इतनी सीट

शुभम गुप्ता

कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीट हैं. सर्वे के अनुसार बीजेपी 11-13 सीटों पर सिमट सकता है तो वहीं बात करें कांग्रेस की तो उनके खाते में 15-17 सीट आ सकती हैं.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Loksabha Elections 2024: देश में चुनावी माहौल है. सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी है. आगामी चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने नेतृत्व वाली NDA ने 400 सीटों का लक्ष्य रखा है. विपक्षी गठबंधन INDIA ने उन्हें इस लक्ष्य से पीछे छोड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है. इसी बीच लोकसभा चुनाव के लिए सर्वे एजेंसी लोकपोल कर्नाटक को लेकर एक ताज़ा सर्वे लाया है, जिसमें बीजेपी को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. कर्नाटक में कुल 28 लोकसभा सीट हैं.सर्वे के अनुसार बीजेपी 11-13 सीटों पर सिमट सकता है तो वहीं बात करें कांग्रेस की तो उनके खाते में 15-17 सीट आ सकती हैं.

पिछले लोक पोल के सर्वे के अनुसार

30 मार्च को जारी लोक पोल के ओपिनियन पोल के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस को 12 से 14 सीट पर जीत मिलती दिखाई दे रही थी. बीजेपी के हाथ में 10-12 सीटें आ सकती थी. ताजा सर्वे के आंकड़ें बेहद चौंका देने वाले हैं.

कर्नाटक का ओपिनियन पोल

ZEE NEWS और MATRIZE के सर्वे के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में बीजेपी के NDA गठबंधन को 23 सीटें मिलने का अनुमान है, वहीं कांग्रेस को 5 सीटें मिल सकती है. कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीटें है, यानी बीजेपी  प्रदेश में 23 सीटें जीतते हुए लगभग क्लीन स्वीप करती नजर आ रही है. इस सर्वे के मुताबिक कर्नाटक में NDA को 55 फीसदी वोट तो वहीं कांग्रेस को 42 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है. प्रदेश में अन्य को तीन फीसदी वोटों के साथ शून्य सीटें मिलने का अनुमान है. 

यह भी पढ़ें...

2019 लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के नतीजे

2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो कर्नाटक में प्रदेश की 28 लोकसभा सीटों में से 25 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को 1 और जेडीएस को 2 सीटें मिली थी. लोक पोल सर्वे के मुताबिक बीजेपी इस चुनाव में उतनी सीट रिपीट नहीं कर पाएगी.  

सर्वे के आंकड़ों को देखें तो कर्नाटक में भी सत्तारुढ़ पार्टी की सीटें घटती हुई नजर आ रही हैं, वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस की सीटें बढ़ती दिख रही है. वैसे आपको बता दें कि, ये चुनाव पूर्व हुए ओपिनियन पोल सर्वे के अनुमान है किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार इसका अंतिम आंकड़ा तो चुनावों के नतीजे आने के बाद ही पता चल पाएगा. 

    follow on google news