Maharashtra Nikay Chunav Result Live: महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव की काउंटिंग जारी, यहां देखें पल पल का लाइव अपडेट
Maharashtra Election Result 2025 LIVE: महाराष्ट्र में स्थानीय राजनीति की तस्वीर आज साफ होने वाली है. यहां 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों के नतीजों की काउंटिंग जारी है.

Maharashtra Nikay Chunav Result Live: महाराष्ट्र की 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए हुए चुनावों के लिए आज काउंटिंग जारी है. इसके साथ ही यहां स्थानीय निकायों में 143 निकायों में सदस्यों के पदों के नतीजे भी घोषित किए जाएंगे. कई सीटों पर स्थिति साफ हो चुकी है. वहीं, कई सीटों मतगणना जारी है.
बता दें कि शनिवार को हुए चुनावों में 47.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 7:30 बजे शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चली थी. चुनाव में पुणे जिले की बारामती नगर परिषद और ठाणे जिले की अंबरनाथ नगर परिषद पर सियासी दलों की नजर बनी हुई है.
चुनाव नतीजों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट और ताजा जानकारी के लिए इस लाइव पेज से जुड़े रहिए..
- 03:34 PM • 21 Dec 2025
Maharashtra Nikay Chunav Result 2025: रायगढ़ जिले में मेयर चुनाव के नतीजे घोषित
Maharashtra Municipal Election Result: रायगढ़ जिले की विभिन्न नगरपालिकाओं में मेयर पद के चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं, जहां अलग-अलग राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.
रोहा नगरपालिका में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की वनश्री शेडगे मेयर चुनी गईं, जबकि मुरुड में एनसीपी की ही आराधना दांडेकर ने बाजी मारी. कर्जत नगर पालिका में एनसीपी उम्मीदवार पुष्पा डागड़े को मेयर पद की जिम्मेदारी मिली.
माथेरान में शिवसेना के चंद्रकांत चौधरी ने जीत हासिल की, वहीं खोपोली में शिवसेना उम्मीदवार कुलदीप शिंदे मेयर बने. महाड नगरपालिका में भी शिवसेना के सुनील कविस्कर ने मेयर पद पर कब्जा जमाया.
श्रीवर्धन में उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की शिवसेना से अतुल चोगले को मेयर चुना गया. पेण नगरपालिका में भारतीय जनता पार्टी की प्रीतम पाटील ने जीत दर्ज की. अलीबाग में शेतकरी कामगार पक्ष की अक्षया नाइक मेयर बनीं, जबकि उरण में एनसीपी (शरद पवार गुट) की भावना घाणेकर ने मेयर पद पर सफलता हासिल की.
- 02:58 PM • 21 Dec 2025
Maharashtra Municipal Election Result: Junnar Municipal Council में मेयर पद के विजेता उम्मीदवार की लिस्ट आई सामने
Maharashtra Nikay Chunav Result 2025: जुन्नर नगर परिषद में मेयर पद के लिए हुए चुनाव में शिवसेना (शिंदे गुट) के सुजाता मधुकर काजले ने जीत हासिल की है.
कुल पार्षद: 20
- धनुषबाण (शिवसेना शिंदे गुट) – 8
- घड़ी (एनसीपी) – 6
- मशाल – 1
- निर्दलीय – 2
- कांग्रेस – 1वार्ड में विजेता उम्मीदवार
वार्ड नंबर 1
धनुषबाण - खोंड राजश्री संदीप
धनुषबाण - मंदा किरण बुट्टे
वार्ड नंबर 2
शिवसेना - अलका शिवाजी फुलपगार
घड़ी - प्रशांत दत्तात्रेय सराइकर
वार्ड नंबर 3
कांग्रेस - रहीन आइजैक कागड़ी
घड़ी - अंकीफ इनामदार
वार्ड नंबर 4
धनुषबाण - सुवर्णा श्रीकांत जाधव
धनुषबाण - मयूर शिवाजी महाबरे
वार्ड नंबर 5
घड़ी - अनुजा गणेश पाटूरकर
धनुषबाण - एडवोकेट समीर बालासाहेब पुरवंत
वार्ड नंबर 6
कमल - अनिल शिवाजी रोकड़े
निर्दलीय (राष्ट्रवादी कांग्रेस समर्थित) - वैष्णवी श्याम पांडे
वार्ड नंबर 7
धनुषबाण - अंजली अरुण शिंदे
कमल - नरेंद्र भालचंद्र तांबोली
वार्ड नंबर 8
मशाल - रुपाली आकाश (गोटू परदेशी)
धनुषबाण - विक्रम (दादू) किरण सिंह परदेशी
वार्ड नंबर 9
घड़ी - सना शफी मंसूरी
निर्दलीय - मोहम्मदशेर जमाहुसैन सैयद
वार्ड नंबर 10
घड़ी - अब्दुल वाजिद अब्दुल रज्जाक इनामदार
निर्दलीय - मुमताज बानो रिज़वान पटेल - 01:48 PM • 21 Dec 2025
Maharashtra Municipal Election Result: NCP के जय पाटिल को चौथी बार मिली जीत
Maharashtra Nikay Chunav Result 2025: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष जय पाटिल ने बारामती नगर परिषद चुनाव में एक बार फिर जीत का परचम लहराया है. हालांकि, उन्होंने इस बार 200 वोटों से जीत दर्ज की है. बता दें कि उन्होंने चौथी बार जीत दर्ज की है. इससे पहले वे उप महापौर की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
- 01:43 PM • 21 Dec 2025
Maharashtra Municipal Election Result: चंदुरबाजार में प्रहार की मनीषा नागलिया विजयी, बच्चू कडू ने कायम रखा गढ़
Maharashtra Nikay Chunav Result 2025: अमरावती जिले के चंदुरबाजार में हुए चुनाव में प्रहार संगठन की उम्मीदवार मनीषा नागलिया ने 125 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. नतीजों के साथ ही ये भी माना जा रहा है कि बच्चू कडू ने अपना मजबूत क्षेत्र बचाने में सफलता पाई है. वहीं बीजेपी की उम्मीदवार कांता अहीर बेहद करीबी मुकाबले में हार गईं, जिससे मुकाबले की रोमांचक तस्वीर सामने आई.
- 01:36 PM • 21 Dec 2025
Maharashtra Municipal Election Result: वेंगुर्ला नगर निगम चुनाव में BJP की जीत, राजन गिरप बने महापौर
Maharashtra Nikay Chunav Result 2025: वेंगुर्ला नगर निगम चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार राजन गिरप ने 430 मतों के अंतर से महापौर पद जीत कर ली है. परिषद की कुल सीटों में भाजपा ने 16 पर कब्जा जमाया है, शिवसेना (शिंदे गुट) को सिर्फ 1 सीट मिली और उद्धव ठाकरे गुट 3 सीटों तक सीमित रह गया.
- 01:19 PM • 21 Dec 2025
Maharashtra Municipal Election Result: भाजपा के विनोद गंगाने बने महापौर, 1,770 मतों से बड़ी जीत
Maharashtra Nikay Chunav Result 2025: धरशिव जिले के तुलजापुर नगर परिषद में महापौर पद पर बीजेपी को मिली जोरदार जीत. पार्टी उम्मीदवार विनोद गंगाने ने 1,770 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं, पार्षद चुनाव में भी भाजपा का के 18 प्रत्याशी विजयी हुए, जबकि महाविकास अघाड़ी को 5 सीटों पर जीत मिली.
- 01:14 PM • 21 Dec 2025
Maharashtra Municipal Election Result: नासिक के चांदवड नगर परिषद पर भाजपा का कब्जा, महापौर पद पर जीत दर्ज
Maharashtra Nikay Chunav Result 2025: नासिक के चांदवड नगर परिषद के महापौर पद पर भाजपा के वैभव बागुल ने जीत दर्ज की है। वहीं, जानकारी के मुताबिक इगतपुरी में शिवसेना-एनसीपी गठबंधन के 18 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. इनमें शिंदे सेना से महापौर की उम्मीदवार शालिनी खटाले भी शामिल हैं.
- 01:06 PM • 21 Dec 2025
Maharashtra Municipal Election Result: कलंब नगर परिषद में महापौर पद पर शिवसेना शिंदे गुट का कब्जा
Maharashtra Nikay Chunav Result 2025: धाराशिव की कलांब नगर परिषद में महापौर पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला में शिवसेना शिंदे गुट की सुश्री सुनंदा शिवाजी काप्से ने महापौर पद जीत दर्ज कर ली है.
- 01:03 PM • 21 Dec 2025
Maharashtra Nikay Chunav Result 2025: मुक्ताई नगर में भाजपा की हार, शिवसेना उम्मीदवार जीते
Maharashtra Municipal Election Result: महाराष्ट्र के जलगांव जिले की मुक्ताई नगर से शिवसेना की संजना पाटिल ने 2583 वोटों से जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी के उम्मीदवार को करारी हार मिली है.
- 12:59 PM • 21 Dec 2025
Maharashtra Nikay Chunav Result 2025: महापौर पद पर एनसीपी की जीत, रामचंद्र अवारे ने 170 वोटों से मारी बाजी
Maharashtra Nikay Chunav Result 2025: पुणे जिले के भोर नगर निकाय चुनाव में महापौर पद पर एनसीपी उम्मीदवार रामचंद्र अवारे ने 170 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. वहीं, दूसरी तरफ पार्षद के पदों पर बीजेपी का दबदबा देखने को मिला. यहां 20 में से 15 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, जबकि एनसीपी को 4 पदों पर सफलता मिली है.
- 12:45 PM • 21 Dec 2025
Maharashtra Nikay Chunav Result 2025 Live Updates: सोलापुर में बीजेपी को तगड़ा झटका, शिंदे गुट का महापौर पद पर कब्जा
Maharashtra Municipal Election Result: सोलापुर जिले के मोहोल तालुका में हुए नगर परिषद चुनावों ने सियासी समीकरण बदल दिए हैं. यहां महापौर पद के पर बीजेपी के उम्मीदावर को शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) ने हर कर जीत दर्ज कर ली है. चुनाव में शिंदे गुट की उम्मीदवार सिद्धि वस्त्रे ने बीजेपी प्रत्याशी शीतल क्षीरसागर को 170 मतों से मात दी.
बता दें कि इस चुनाव में शिवसेना ने मोहोल नगर परिषद की कुल 20 में से 9 सीटों पर कब्जा कर अपनी पकड़ मजबूत की है.
- 12:17 PM • 21 Dec 2025
Maharashtra Municipal Election Result: शुरुआती रुझानों में बीजेपी सबसे आगे, कई दलों के बीच कांटे की टक्कर
Maharashtra Nikay Chunav Result Live:महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना के पहले घंटे में आए शुरुआती रुझानों के मुताबिक बीजेपी 85 नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं, शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) 41 पदों पर आगे चल रही है और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 32 आगे है.
इसके अलावा शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार 10 अध्यक्ष पदों पर आगे हैं, जबकि शरद पवार गुट की एनसीपी 12 पदों में बढ़त बनाए हुए है. कांग्रेस 16 अध्यक्ष पदों पर शुरुआती बढ़त में है और निर्दलीय उम्मीदवार भी करीब 20 पदों पर मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं.
- 12:09 PM • 21 Dec 2025
Shirala Nagar Panchayat में बीजेपी के पृथ्वी सिंह जीते, 273 वोटों से मिली पहली सफलता
Shirala Nagar Panchayat Live Result: सांगली जिले की शिराला नगर पंचायत में बीजेपी ने चुनावी इतिहास रच दिया है. यहां पार्टी उम्मीदवार पृथ्वी सिंह नाईक ने 273 वोटों के अंतर से जीत दर्ज करते हुए जिले में बीजेपी को पहली बड़ी सफलता दिलाई है.
- 12:02 PM • 21 Dec 2025
Akluj Municipality: एनसीपी शरद पवार गुट की रेशमा अदगले आगे, 14 पार्षदों की जीत से सियासी हलचल
Akluj Municipality Result Live: अकलुज नगर परिषद चुनाव में एनसीपी शरद पवार गुट की उम्मीदवार रेशमा अदगले ने बढ़त बना ली है. उनके 14 पार्षद जीत दर्ज कर चुके हैं. इस जीत के मौके पर सांसद धैर्यशील मोहिते पाटिल का अभिनंदन किया, वहीं पूर्व विधायक राम सतपुते को परिणामों ने चौंका दिया.
