मलयालम इंडस्ट्री में सेक्स स्कैंडल में मामले पर घिरे केंद्रीय मंत्री-बीजेपी सांसद सुरेश गोपी, रिपोर्टर के पूछते ही झपटे
Malayalam industry: फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल के छीटें बीजेपी तक पहुंच गए हैं. मलयालम फिल्मों के स्टार, बीजेपी सांसद और मोदी सरकार 3 के मंत्री सुरेश गोपी आ गए हैं लपेटे में.
ADVERTISEMENT
Malayalam industry: केरल की फिल्म इंडस्ट्री में सेक्स स्कैंडल के खुलासे से भयंकर भूचाल मचा है. मलयालम फिल्मों में कैमरे के पीछे कैसे महिलाओं का यौन शोषण होता है, इसकी भयंकर कहानियां सामने आ रही है. जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ऐसी ही भयंकर कहानियों से भरी पड़ी है. आए दिन इंडस्ट्री में काम करने वाली महिलाएं, एक्ट्रेस सामने आकर बता रही हैं मी टू. इसी से फंस रहे हैं इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्स.
केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद सुरेश गोपी का आया नाम
फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल के छीटें बीजेपी तक पहुंच गए हैं. मलयालम फिल्मों के स्टार, बीजेपी सांसद और मोदी सरकार 3 के मंत्री सुरेश गोपी आ गए हैं लपेटे में. कैसे और क्यों? ये समझने से पहले देखिए कि क्या हुआ जब मीडिया वालों ने सुरेश गोपी से सेक्स स्कैंडल वाला सवाल पूछ दिया. सवाल सुनते ही पत्रकार पर झपट पड़े सुरेश गोपी. झपटना, गुस्साना और लपकना-ये सब कैमरे में रिकॉर्ड हुआ. अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल है.
सेक्स स्कैंडल के मामले में सुरेश गोपी के खिलाफ कोई मामला नहीं है. सुरेश गोपी विवादों में आए क्योंकि उन्होंने सेक्स स्कैंडल को लेकर इतना कुछ बोल दिया कि बीजेपी के लिए मुंह छिपाना मुश्किल हो गया है. सेक्स स्कैंडल को लेकर जब ताबड़तोड़ जांच हो रही है तब सुरेश गोपी ने सारा कसूर मीडिया पर मढ़ दिया. कहा कि मीडिया वालों के ये सब चारा है पैसे बनाने का.
सुरेश गोपी ने दूसरा बवाल काटा सेक्स स्कैंडल में आरोपी बन चुके एक्टर सुरेश की तरफदारी करके. सुरेश एक्टर तो हैं ही, सीपीएम के विधायक भी हैं. सुरेश के खिलाफ केरल की फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली दो महिलाओं ने यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई हैं. केरल में सेक्स स्कैंडल का मामला इतने सीरियस लेवल पर जा चुका है कि केरल पुलिस ने सत्ताधारी सीपीएम के विधायक सुरेश के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
जिसपर लगा आरोप उसी के फेवर में आए सुरेश गोपी
एक तो महिलाओं का मामला. ऊपर से सेक्स स्कैंडल का आरोप. बीजेपी जिस विधायक-एक्टर का इस्तीफा मांग रही है उसके साइड खड़े हो गए सुरेश गोपी. सुरेश गोपी ने एक झटके में बीजेपी को बैकफुट पर डाल दिया. केरल में सुरेश गोपी अब सिर्फ मलयालम फिल्मों के स्टार नहीं हैं. बीजेपी के सांसद और मोदी सरकार में मंत्री भी हैं. सेक्स स्कैंडल को लेकर सीपीएम पर चढ़ाई कर रही बीजेपी के किए-कराए पर पानी फेर गए सुरेश गोपी.
बीजेपी के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे है उसी के सांसद
पार्टी डैमेड कंट्रोल करने सामने आई तो एक और कांड हो गया. मीडिया से बदसलूकी कांड का वीडियो वायरल होने के फौरन बाद केरल बीजेपी अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने ऐलान कर दिया कि सेक्स स्कैंडल पर सुरेश गोपी नहीं बोलेंगे. पार्टी का जो भी स्टैंड होगा वो खुद यानी केरल बीजेपी अध्यक्ष बताएंगे. मतलब सुरेश गोपी जो कि केरल के एकमात्र बीजेपी सांसद हैं और केंद्र सरकार में मंत्री हैं वो बोल नहीं सकते. उनकी बोली हुई बात पार्टी की लाइन नहीं होगी.
ADVERTISEMENT
ऐसा दो दिन में दूसरा कांड है. तीन दिन पहले किसान आंदोलन को लेकर मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने उल्टा-सीधा बोला था. पार्टी ने प्रेस रिलीज जारी करके एलान कर दिया कि पार्टी के नीतिगत विषयों पर बोलने के लिए कंगना को न तो अनुमति है और न ही वो बयान देने के लिए अधिकृत हैं. पहले बीजेपी ने सांसद कंगना को अनअथॉराइज्ड कहा. अब सुरेंद्रन ने केंद्रीय मंत्री को अनअथॉराइज्ड घोषित कर दिया.
मंत्री बनने के बाद से ही इस्तीफा देने के लिए बेचैन थे सुरेश गोपी
राजनीति को लेकर सुरेश गोपी का मूड पहले से खराब चल रहा है. जिस दिन से मंत्री बने हैं उसी दिन से मंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए बेचैन हो रखे हैं. अमित शाह से भी मिले थे. कहा कि मुझे फिल्में करनी हैं. उसके बिना जिंदा नहीं रह सकता. ऐसा लग रहा है कि राजनीति छोड़ना चाहते हैं लेकिन बीजेपी छोड़ने नहीं दे रही है. अब सुरेंद्रन कह रहे हैं कि फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सुरेश गोपी को बोलने का भी हक नहीं है. ऐसे में न जाने सुरेश गोपी राजनीति करने की एक्टिंग कब तक कर पाएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT