अमेरिका में भारतीयों के बीच PM मोदी और BJP का जादू फीका पड़ा? सर्वे में राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर भी हुआ चौंकाने वाला खुलासा!

विजय विद्रोही

अमेरिका में भारतीयों के बीच हुए एक सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं. इस सर्वे के अनुसार नरेंद्र मोदी और बीजेपी की लोकप्रियता में कमी आई है. वहीं राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर लोगों का रुझान बढ़ा है.

ADVERTISEMENT

PM Modi and Rahul Gandhi
PM Modi and Rahul Gandhi (तस्वीर: इंडिया टुडे)
social share
google news

अमेरिका में रहने वाले भारतीय समुदाय के बीच 2024 में एक सर्वे किया गया. इसमे चौंकाने वाले आंकड़े सामने निकल कर आए हैं, जो भारत की राजनीतिक पार्टियों और नेताओं को लेकर उनकी बदलती राय को दर्शाते हैं. इस सर्वे से पता चलता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति लोगाें के रुझान में कुछ कमी आई है, जबकि कांग्रेस और राहुल गांधी को लेकर समर्थन बढ़ रहा है.2024 में हुए इस सर्वे के नतीजों की 2020 के सर्वे से तुलना करने पर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं.

अमेरिका-भारत संबंध, ट्रंप बनाम बाइडेन

सर्वे में भारत के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति के संबंधों को लेकर राय पूछी गई. इसमें बताया गया कि जब जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति थे तो 34% लोगों का मानना था कि भारत के साथ संबंध अच्छे रहे. वहीं, यही सवाल जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए पूछा गया तो केवल 28% लोगों ने ही कहा कि ट्रंप के कार्यकाल में भारत के साथ अमेरिका के संबंध अच्छे हैं.

इजरायल-फिलिस्तीन पर राय

सर्वे में अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय से इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर भी सवाल किया गया. इस दौरान 29% अमेरिक में रहने वाले भारतीय फिलिस्तीन के पक्ष में नजर आए. इनका कहना था कि इजरायल एक आक्रमक देश है और फिलिस्तीनियों पर उसने अत्याचार किया है. वहीं, सिर्फ 24% भारतीय ही इजरायल के साथ खड़े दिखे.

यह भी पढ़ें...

मोदी सरकार की नीतियों पर असंतोष‌?

सर्वे के अनुसार, अमेरिका में रहने वाले 46% भारतीय मोदी सरकार की नीतियों (विदेश, सामरिक, औद्योगिक, आर्थिक और सामाजिक) का समर्थन करते हैं. जबकि 18% ने कहा हम तय नहीं कर सकते हैं. हालांकि, 36% भारतीय इन नीतियों के खिलाफ हैं. यह आंकड़ा दर्शाता है कि हर तीसरा भारतीय मोदी सरकार की नीतियों से असंतुष्ट है, जबकि हर दूसरा भारतीय समर्थन में है.

राजनीतिक पार्टियों से मोहभंग

सर्वे का सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा यह है कि 51% अमेरिकी-भारतीयों ने कहा कि उन्हें भारत की कोई भी राजनीतिक पार्टी पसंद नहीं है. यह आंकड़ा दर्शाता है कि अमेरिक में निवास करने वाले भारतीय, भारत के राजनीतिक दलों की नीतियों और कामकाज से असंतुष्ट हैं. लेकिन इसमें ऐसे हैं जो 28% बीजेपी को पसंद करते हैं. वहीं 20% कांग्रेस को पसंद करते हैं. पिछले चार सालों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच का ये अंतर कुछ कम हुआ है.

मोदी की लोकप्रियता में गिरावट?

सर्वे के मुताबिक, नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अमेरिका में रह रहे भारतीयों के बीच थोड़ी कम हुई है. साल 2020 में 50% भारतीय मोदी के कामकाज से संतुष्ट थे. लेकिन, 2024 में यह आंकड़ा घटकर 47% रह गया है. यानी 3% की गिरावट दर्ज की है. वहीं, मोदी के कामकाज से असंतुष्ट लोगों की संख्या 2020 में 31% से बढ़कर 2024 में 34% हो गई है. इसके बाद सीधे सवाल पूछा गया, क्या आप मोदी को पसंद करते हैं? इस पर 2020 में 55% लोगों ने कहा था कि वो पसंद करते हैं, लेकिन 2024 में घटकर 52% रह गया. यह 3% की गिरावट दर्शाती है कि मोदी का प्रभाव अमेरिकी भारतीयों में कम हुआ है.

ये पढ़ें: RSS और गडकरी ने खोला PM मोदी के खिलाफ मोर्चा? 75 साल रिटायरमेंट वाले बयान से उठे बड़े सवाल!

बीजेपी और कांग्रेस की तुलना

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को लकेर भी अमेरिका में रह रहे भारतीयों से सवाल पूछा गया. 2020 में जहां 55% लोग बीजेपी को पसंद करते थे, वहीं 2024 में यह आंकड़ा 49% पर आ गया है, जो 50% के थर्मामीटर रीडिंग के पैमाने से नीचे है. दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के लिए राहत की खबर है. 2020 में 46% अमेरिकन-भारतीय कांग्रेस को पसंद करते थे जो 2024 में बढ़कर 48% हो गया है. यह 2% की बढ़त दिखाती है कि कांग्रेस की पकड़ मजबूत हो रही है.

राहुल गांधी की बढ़ती लाेकप्रियता

सर्वे का एक और दिलचस्प पहलू रहा ये है राहुल गांधी की बढ़ती स्वीकार्यता. 2020 में केवल 43% भारतीय राहुल गांधी को एक नेता के रूप में पसंद करते थे, जो कि एक खराब रेटिंग थी. हालांकि, 2024 में यह आंकड़ा 5% बढ़कर 48% हो गया है. इससे पता चलता है कि राहुल गांधी की छवि में सकारात्मक बदलाव आया है और उन्हें अधिक लोग पसंद करने लगे हैं.

RSS और हिंदुत्व पर क्या बोले?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की लोकप्रियता में भी गिरावट दर्ज की गई है. 2020 में जहां 48% भारतीय आरएसएस को पसंद करते थे, वहीं 2024 में यह आंकड़ा घटकर 42% हो गया है. सर्वे में यह भी सामने आया है कि 70% अमेरीका में रहने वाले भारतीयों का मानना है कि मोदी सरकार की हिंदुत्व और बहुसंख्यकवाद की नीतियों से भारत के मुसलमानों के लिए खतरा हैं.

यहां देखें वीडियो

 

    follow on google news
    follow on whatsapp