बीजेपी ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' आरोपों पर किया जोरदार पलटवार, रायबरेली और बंगाल में फर्जी वोटरों के दिए उदाहरण

NewsTak

भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' वाले आरोपों का कड़ा जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कांग्रेस पर फर्जी वोटों की सफाई का विरोध करने का आरोप लगाया.

ADVERTISEMENT

Union Minister Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.
social share
google news

भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' वाले आरोपों का कड़ा जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कांग्रेस पर फर्जी वोटों की सफाई का विरोध करने का आरोप लगाया, ठाकुर ने कहा कि असली नागरिकों के वोटिंग अधिकार की रक्षा करना जरूरी है.

अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तीखा हमला किया. उन्होंने बताया कि कांग्रेस चुनाव हारती है तो चुनाव आयोग और बीजेपी को दोष देती है. ठाकुर ने कहा, "कांग्रेस के पास अब कोई चुनावी मुद्दा नहीं बचा. वे संविधान पर भ्रम फैला रहे हैं और झूठ बोलते रहते हैं." उन्होंने राहुल गांधी के बयानों को 'ब्लंडर' यानी बड़ी गलती बताया. ठाकुर ने पूछा कि कांग्रेस भारतीय वोटरों को क्यों नीचा दिखाती है. क्या वह अब सिर्फ घुसपैठिए वोट बैंक पर निर्भर रहना चाहती है?

यह भी पढ़ें...

अनुराग ठाकुर ने दिए दो उदाहरण 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकुर ने दो जगहों के उदाहरण दिए. पहला उदाहरण रायबरेली का है. यहां मोहम्मद कैफ खान का नाम कई बूथों पर दिखता है, जैसे बूथ नंबर 83, 151 और 218. एक ही घर नंबर 189 में पोलिंग स्टेशन 131 पर 47 वोटर रजिस्टर हैं. ठाकुर ने सवाल किया कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को ये नाम कभी क्यों नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि रायबरेली में कई लोग तीन-चार बूथों पर वोट डालते हैं.

दूसरा उदाहरण पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर का है. यहां घर नंबर 0011 के बूथ नंबर 103 पर अलग-अलग धर्मों के कई वोटर रजिस्टर हैं. खुर्शीद आलम का नाम बार-बार आता है, लेकिन उनके पिता का नाम हर बार बदल जाता है. एक ही जगह पर 52 वोटर हैं. ठाकुर ने पूछा कि क्या राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अब इस्तीफा देंगी?

कांग्रेस पर लगाए कई आरोप

अनुराग ठाकुर ने कहा, "इस परिवार और पार्टी की शुरू से ही परंपरा रही है कि अगर आप चुनाव हार जाते हैं, तो आप चुनाव आयोग, मतदाताओं या चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हैं. इंदिरा गांधी ने कहा था, मतदाता मूर्खों का समूह हैं. जब राजीव गांधी चुनाव हार गए, तो उन्होंने बैलेट पेपर को दोषी ठहराया।,राहुल गांधी के पिता कहते थे, वोटिंग मशीनों से चुनाव कराओ, और राहुल गांधी कहते हैं, बैलेट पेपर से चुनाव कराओ."

अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर और आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस ने वोटर लिस्ट बढ़ाने की शिकायत की थी. कांग्रेस मतदाताओं का अपमान कर रही है. राहुल गांधी के आंकड़े झूठे हैं. कर्नाटक में कांग्रेस ने अपने ही दलित नेता को पार्टी से निकाल दिया. ठाकुर ने जोर देकर कहा कि सिर्फ सच्चे भारतीय और असली नागरिकों का वोट होना चाहिए.

    follow on google news