जेपी नड्डा ने किया NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान! तमिलनाडु के सीपी राधाकृष्णन को बनाया कैंडिडेट

न्यूज तक

Vice President Election: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.

ADVERTISEMENT

CP Radhakrishnan
CP Radhakrishnan
social share
google news

Vice President Election: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. NDA ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार का बनाया है. बता दें कि वर्तमान में सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के गवर्नर हैं. जेपी नड्डा ने बताया कि उनका नाम फाइनल करने का फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में लिया गया. 

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?

आपको बता दें कि सीपी राधाकृष्णन का जन्म  20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ है. उनका पूरा नाम चंद्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) है. सीपी राधाकृष्णन भारतीय जनता पार्टी के काफी वरिष्ठ नेता हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और जनसंघ से की थी. राधाकृष्णन ने 1998 और 1999 में कोयंबटूर से दो बार लोकसभा सांसद चुने गए. वे 2003 से 2006 तक तमिलनाडु में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.

कई राज्यों में रहे राज्यपाल

सीपी राधाकृष्णन कई राज्यों में राज्यपाल भी रह चुके हैं. उन्होंने फरवरी 2023 में झारखंड का राज्यपाल बनाया गया. इस पद पर वे जुलाई 2024 तक रहे. इसके अलावा उन्होंने मार्च 2024 से जुलाई 2024 तक तेलंगाना के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया था. वहीं, मार्च 2024 से अगस्त 2024 तक वे पुडुचेरी के उपराज्यपाल भी रहे. इनके बाद 31 जुलाई 2024 को उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया. इस पद पर वे वर्तमान में आसीन हैं.

यह भी पढ़ें...

सामाजिक कार्यों में रहे सक्रिय

सीपी राधाकृष्णन  2004 से 2007 के बीच तमिलनाडु में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे. इस दौरान उन्होंने 93 दिनों की एक लंबी रथ यात्रा निकाली थी. इस यात्रा का उद्देश्य नदियों को आपस में जोड़ने, आतंकवाद के खिलाफ लोगों को जागरूक करना और समाज से अस्पृश्यता यानी छुआछूत को खत्म करना था.

संसद में निभाईं कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं

सीपी राधाकृष्णन ने संसद में अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. वे वस्त्र उद्योग पर स्थायी समिति के अध्यक्ष थे. इसके अलावा उन्होंने कई वित्तीय और सार्वजनिक उपक्रमों से संबंधित समितियों में भी सक्रिय भूमिका निभाई. उनकी शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उन्होंने कोयंबटूर के वीओ चिदंबरम कॉलेज से BBA की डिग्री हासिल की है.

ये भी पढ़ें:  बीजेपी ने राहुल गांधी के 'वोट चोरी' आरोपों पर किया जोरदार पलटवार, रायबरेली और बंगाल में फर्जी वोटरों के दिए उदाहरण

    follow on google news