MLA मुकेश भाकर को रोहित गोदारा के नाम से धमकी देने वाले आरोपी गिरफ्तार, हुआ ये चौंकाने वाला खुलासा

Kesh Ram

MLA Mukesh Bhakar Threat Case: नागौर पुलिस ने लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को जान से मारने की धमकी देने व रतनगढ़ विधायक से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इन दोनों विधायकों को रोहित गोदारा के नाम से कॉल करने वाले आरोपी पवन गोदारा और उसके […]

ADVERTISEMENT

MLA मुकेश भाकर को जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया ये चौंकाने वाला
MLA मुकेश भाकर को जान से मारने की धमकी देने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने किया ये चौंकाने वाला
social share
google news

MLA Mukesh Bhakar Threat Case: नागौर पुलिस ने लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को जान से मारने की धमकी देने व रतनगढ़ विधायक से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के मामले में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इन दोनों विधायकों को रोहित गोदारा के नाम से कॉल करने वाले आरोपी पवन गोदारा और उसके सलाहकार संजय चौधरी को गिरफ्तार किया है.

दरअसल, 3 अप्रैल 2023 को नागौर के लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर को रात 11 बजे गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए नागौर पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना विमल सिंह नेहरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

आरोपियों तक ऐसे पहुंची पुलिस
पुलिस की एक टीम ने पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा जाकर लाडनूं विधायक को जिस नंबर से कॉल पर धमकी दी गई उसके संबंध में तकनीकी साक्ष्य जुटाए. इसके बाद संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी के लिए देश के कई जिलों में छापेमारी की गई. जिन नंबरों से कॉल किए गए थे उनका कनेक्शन पंजाब-हरियाणा की ओर से आने के कारण एक विशेष टीम पंजाब हरियाणा भेजी गई जहां टारगेट नंबर के कनेक्टिविटी के दायरे में आए सैकड़ों नंबर को चेक कर जानकारी जुटाई गई.

यह भी पढ़ें...

पंजाब, हरियाणा. पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और बांग्लादेश बॉर्डर पर भेजी गई टीमों द्वारा एकत्रित तकनीकी साक्ष्यों को विभिन्न साइबर टीमों द्वारा समीक्षा करने पर पता लगा कि उक्त टारगेट नंबर से लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को जो कॉल आया वह threat call था. थ्रेट कॉलर को साइबर टीम द्वारा चिह्नित किया गया. इसके बाद पुलिस ने पवन गोदारा निवासी देवानी तहसील सुजानगढ़ को कुवैत से भारत वापसी पर दिल्लीके इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. पवन गोदारा से पूछताछ के बाद उसके सलाहकार और मास्टरमाइंड संजय चौधरी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

रोहित गोदारा की गिरफ्तारी के लिए बनाना चाहते थे दबाव
नागौर पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पवन गोदारा गैंगस्टर राजू ठेहट का फेसबुक फॉलोअर है. पवन गोदारा और संजय चौधरी ने राजू ठेहट हत्याकांड के आरोपी रोहित गोदारा की गिरफ्तारी हेतु दबाव बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को कॉल करके धमकी दी. वे चाहते थे कि इन धमकियों से जांच एजेंसियों पर विदेश में छिपे बैठे रोहित गोदारा को पकड़ने का दबाव बनेगा.

यह भी पढ़ें: रिश्तों में धोखे की खौफनाक कहानियां: कहीं पत्नी ने पति तो कहीं बॉयफ्रेंड ने विवाहिता को दी दर्दनाक मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp