'ईयरिंग, मोजे और अंडरगारमेंट्स गायब थे', उदयपुर में 20 दिसंबर की रात IT मैनेजर के साथ क्या हुआ था, FIR रिपोर्ट में पूरी डिटेल
उदयपुर में IT कंपनी की महिला मैनेजर ने CEO, एक महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. FIR में होटल पार्टी, आफ्टर पार्टी, स्मोकिंग और कार में वारदात का जिक्र है.

राजस्थान के उदयपुर में IT कंपनी की एक महिला मैनेजर के साथ कथित गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता की ओर से दर्ज कराई गई FIR में पूरी रात का सिलसिलेवार घटनाक्रम दर्ज किया गया है. मामला सुखेर थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां कंपनी के CEO, एक महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसके पति पर आरोप लगाए गए हैं.
FIR के मुताबिक, 20 दिसंबर को कंपनी की ओर से CEO के जन्मदिन और न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर एक पार्टी रखी गई थी. यह पार्टी शोभागपुरा इलाके के एक होटल में रखी गई थी. पीड़िता रात करीब 9 बजे पार्टी में पहुंची थी, जहां कंपनी के कई कर्मचारी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
डेढ़ बजे तक चला जश्न
पार्टी देर रात करीब 1:30 बजे तक चली. इस दौरान शराब परोसी गई. पीड़िता ने बताया कि पार्टी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह ठीक से खुद को संभाल नहीं पा रही थी.
यह भी पढ़ें...
FIR में कहा गया है कि इसी दौरान महिला एग्जीक्यूटिव हेड ने पीड़िता को 'आफ्टर पार्टी' के लिए साथ चलने को कहा गया. इसके बाद रात करीब 1:45 बजे उसे एक कार में बैठाया गया. कार में पहले से कंपनी का CEO, महिला एग्जीक्यूटिव हेड और उसका पति मौजूद था.
रास्ते में स्मोकिंग का आरोप
तीनों आरोपी पीड़िता को घर छोड़ने की बात कहकर कार से निकले. रास्ते में एक दुकान पर कार रोकी गई, जहां से स्मोकिंग से जुड़ी चीजें खरीदी गईं. आरोप है कि पीड़िता को भी स्मोकिंग कराई गई, जिसके कुछ देर बाद वह पूरी तरह बेसुध हो गई.
पीड़िता का कहना है कि जब उसे कुछ समय बाद होश आया तो CEO उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. इसके बाद आरोपियों ने मिलकर उसके साथ रेप किया. FIR में दर्ज है कि पीड़िता लगातार उन्हें छोड़ने की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी.
सुबह घर छोड़ा, शरीर पर मिले चोट के निशान
FIR के अनुसार, वारदात के बाद सुबह करीब 5 बजे आरोपी उसे उसके घर छोड़कर गए. होश में आने पर पीड़िता ने पाया कि उसकी ईयरिंग, मोजे और अंडरगारमेंट्स गायब थे. साथ ही उसके निजी अंग पर चोट के निशान भी थे.
मामले में बड़ा खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने कार के डैशकैम का ऑडियो-वीडियो चेक किया. FIR में दावा किया गया है कि पूरी घटना डैशकैम में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसमें तीनों आरोपियों की हरकतें कैद हो गई.
तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने FIR दर्ज होने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चार दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की गई. पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट, तकनीकी साक्ष्य और डैशकैम फुटेज की जांच की जा रही है और मामले में सख्त कार्रवाई होगी.










