Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का कहर, 27 दिसंबर को इन जिलों में शीत लहर का अलर्ट
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का असर तेज हो गया है. 27 दिसंबर को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहेगा. कई जिलों में शीत लहर और सुबह के समय कोहरे की संभावना है. न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठंड और बढ़ेगी.

Rajasthan Weather: राजस्थान में दिसंबर के आखिरी दिनों में ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 27 दिसंबर को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने वाला है लेकिन सुबह और रात के समय ठंड का असर तेज बना रहेगा. कुछ जिलों में शीत लहर और हल्के से मध्यम कोहरे की भी संभावना जताई गई है.
27 दिसंबर को कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के मुताबिक, 27 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान दोनों ही हिस्सों में बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान साफ या आंशिक रूप से बादलों से ढका रह सकता है. हालांकि, उत्तरी और शेखावाटी क्षेत्र में ठंड का असर ज्यादा महसूस किया जाएगा.
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 1 से 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है, इसके बाद तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
यह भी पढ़ें...
किन जिलों में शीत लहर की चेतावनी
27 दिसंबर के लिए राज्य के अधिकांश जिलों में कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, खैरथल-तिजारा और कोटपूतली-बहरोड़ जैसे इलाकों में शीत लहर की स्थिति बन सकती है. इन जिलों में सुबह के समय ठंड अधिक रहने और न्यूनतम तापमान नीचे जाने की आशंका है.
जिलावार तापमान का हाल
पिछले 24 घंटों में दर्ज तापमान के आधार पर देखें तो अजमेर में न्यूनतम तापमान करीब 7.5 डिग्री, जयपुर में 10.4 डिग्री और अलवर में 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सीकर में न्यूनतम तापमान लगभग 7.5 डिग्री, कोटा में 7.8 डिग्री और चित्तौड़गढ़ में 8.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.
पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो बाड़मेर में रात का तापमान 11.8 डिग्री, जैसलमेर में 10.0 डिग्री और जोधपुर शहर में 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान करौली में करीब 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों तक राजस्थान में मौसम शुष्क बना रहेगा. 30 दिसंबर के आसपास पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर भारत में हलचल हो सकती है, लेकिन फिलहाल राजस्थान में केवल ठंड और शीत लहर का असर रहेगा.










