अलवर: गुटका खाने से घर में मचा क्लेश, पति की कम सैलरी से तंग आकर पत्नी ने वो किया, किसी ने सोचा नहीं

अलवर में आर्थिक तंगी और पति की कम सैलरी से परेशान होकर 38 वर्षीय विवाहित महिला प्रियंका कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह महंगे शौक और बड़ी मांगों को पति की 13 हजार रुपये की मासिक आय से पूरा न होने के कारण तनाव में थी, जिससे पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे.

अलवर
अलवर
social share
google news

अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड में 38 साल की विवाहित महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला का पति गुटखा काटा था और उसकी सैलरी कम थी. इसलिए घर में दोनों के बीच आए दिन लड़ाई झगड़े होते थे, क्योंकि महिला के सपने महंगे व बड़े थे. वो आए दिन नई साड़ी, नए कपड़े व चीजों की डिमांड करती थी, लेकिन पति की कम सैलरी के कारण उसकी डिमांड पूरी नहीं हो पाती थी.

मृतका की पहचान प्रियंका कुमार पत्नी राजेश कुमार के रूप में हुई है. वह रूप से बिहार की रहने वाली थी और लगभग 10 सालों से अपने पति और दो बच्चों के साथ अलवर के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में रहती थी. मृतका के पति राजेश ने बताया कि उसके परिवार की आर्थिक हालत खराब है. वो प्राइवेट नौकरी करता है और उसकी सैलरी मात्र 13 हजार रुपए वेतन मिलता है. जिसके कारण घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा था. 

इसी बात को लेकर प्रियंका व उसके पति की आए दिन लड़ाई होती थी. वो बोलती थी कि इतनी सैलरी में घर नहीं चल सकता है. राजेश कुमार गुटखा खाता था प्रियंका को इससे भी परेशानी होती थी और वो उसके साथ नहीं रहना चाहती थी.

यह भी पढ़ें...

घूमना फिरना और शॉपिंग करना पसंद था

प्रियंका की डिमांड ज्यादा रहती थी. उसके बड़े सपने थे. घूमना फिरना और शॉपिंग करना पसंद था. आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव से परेशान होकर प्रियंका ने रविवार को प्रियंका ने आत्महत्या कर ली. बच्चों ने मामले की सूचना पति को दिए पति मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. 

घटना की सूचना मिलते ही एनईबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक परिजनों की तरफ से मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: जोधपुर: शादीशुदा लड़की ने जिस प्रेमी के लिए घरवालों को खूब रुलाया वही पीछे हटा, Video हो रहा वायरल

    follow on google news