जोधपुर: शादीशुदा लड़की ने जिस प्रेमी के लिए घरवालों को खूब रुलाया वही पीछे हटा, Video हो रहा वायरल
जोधपुर के ओसियां की लड़की का वीडियो वायरल, प्रेमी और शादी के बीच उलझी जिद्दी बेटी ने मां-बाप को रुला दिया, परिवार दर्द में डूबा है।

एक लड़की जिसके माता-पिता ने उसे बड़े नाजों से पाला था. एक लड़की जिसे बड़ा करने और पढ़ाने के लिए मां-बाप ने
अपना दिन का चैन और रातों की नींदें कुर्बान की थीं. उसी लड़की की वजह से आज पूरा खानदान परेशान है. मां रोती रही, दादा दादी तड़प रहे, लेकिन लड़की को दया तक नहीं आई...सबको छोड़ वो शादीशुदा लड़की प्रेमी को पाने के लिए चल पड़ी. ये नजारा किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
मामला तब उस लड़की के लिए उल्टा पड़ गया जब उसके प्रेमी को पता चला कि शादीशुदा प्रेमिका ने मायके में बवाल काट दिया है. प्रेमी तो तुरंत मामले से खुद को किनारा कर लिया. अब ये लड़की न घर की रही न घाट की. अब पुलिस ने युवती को नारी निकेतन भेजना उचित समझा.
क्या है पूरा मामला?
मामला ओसियां का है. यहां की एक लड़की अपने माता-पिता के साथ बंग्लुरु में पढ़ने जाती है. पढ़ाई के बाद उसकी जॉब लग जाती है. जॉब करने के दौरान युवती का एक युवक से अफेयर हो जाता है. बात पैरेंट्स तक आती है. माता-पिता खूब समझाते हैं. खानदान की इज्जत और समाज की दुहाई देते हैं. बेटी के सामने हाथ जोड़ गिड़गिड़ाते हैं. आखिरकार बेटी माता-पिता की मर्जी से शादी करने की बात पर राजी हो जाती है. उसकी शादी कहीं और हो जाती है, लेकिन वो अपने प्रेमी को भूला नहीं पाती है.
यह भी पढ़ें...
शादी के बाद भी प्रेमी के कॉन्टैक्ट में भी युवती
शादी के बाद भी युवती प्रेमी के कॉन्टैक्ट में रहती है. वो ससुराल नहीं जाती है. माता-पिता उसके ससुरालियों को ये कहकर मना लेते हैं बेटी अभी कॅरियर ग्रोथ को लेकर प्रयास कर रही है और अभी जॉब करना चाहती है. बेटी को लेकर वे वापस बंग्लुरु चले जाते हैं. उन्हें क्या पता था कि ये स्टेप उनके लिए भारी पड़ सकता है.
युवती वहां जाते ही वापस प्रेमी के संपर्क में आती है और उससे मिलना-जुलना शुरू हो जाता है. इधर मां-पिता को जैसे ही इस बात की जानकारी मिलती है वे बेटी को ओसियां स्थित अपने पुस्तैनी घर भेज देते हैं जहां उसके दादा-दादी रहते हैं. उन्हें लगता है कि शायद वो प्रेमी को भुला दे और अपनी नई जिंदगी को अपना ले पर ऐसा हुआ नहीं. एक दिन युवती पुलिस बुला लेती है और उनसे कहती है कि परिजन उसे परेशान कर रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
प्रेमी बैकफुट पर आया
इस ड्रामे के बारे में जब लड़की के बंगलौर वाले प्रेमी को खबर लगी तो भी इस पचड़े से किनारे हट गया, क्योंकि ये लड़की शायद उसके लिए बस टाइम पास ही थी, क्यों कि लड़की शादीशुदा थी इसके बाद भी वो लड़का इससे मिलता रहा. जब मामला हाईलाइट हो गया, पुलिस तक पहुंच गया तो लड़के ने भी किनारा कर लिया.
अब ना तो उसका प्रेमी ही उसे स्वीकार कर रहा है, ना ही उसके ससुराल वाले उसे कुबुल करने को तैयार हैं. बस एक माता-पिता ही हैं, जो चाहते हैं कि बेटी फिर से उनके पास आ जाए. लाख गलतियां करने वाली औलाद को अगर कोई माफ करता है, तो सिर्फ माता-पिता ही कर सकते हैं. हालाकि वो लड़की अब भी अपनी जिद पर ही अड़ी है कि वो नारी निकेतन में ही रहेगी.
देखें वीडियो
यह भी पढ़ें:
जयपुर: जर्मन महिला पर भड़कीं महिलाएं, गंदी गालियां दीं, वायरल वीडियो का सच क्या है?