डाक विभाग में 100 अंक पाकर युवा लगे नौकरी, नहीं लिख पाते एप्लीकेशन, हुए कई चौंकाने खुलासे

Himanshu Sharma

Alwar News: अलवर सहित देश भर में डाक विभाग (Postal Department Jobs) में ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (Post Office Recruitment 2023) की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती में केवल हरियाणा (Haryana) के युवा भर्ती हो रहे हैं. इसका मुख्य कारण हरियाणा के बच्चों के मार्कशीट के नंबर हैं. सभी बच्चों […]

ADVERTISEMENT

Alwar: डाक विभाग में 100 अंक पाकर युवा लगे नौकरी, नहीं लिख पाते एप्लीकेशन, हुए कई चौंकाने खुलासे
Alwar: डाक विभाग में 100 अंक पाकर युवा लगे नौकरी, नहीं लिख पाते एप्लीकेशन, हुए कई चौंकाने खुलासे
social share
google news

Alwar News: अलवर सहित देश भर में डाक विभाग (Postal Department Jobs) में ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (Post Office Recruitment 2023) की भर्ती प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती में केवल हरियाणा (Haryana) के युवा भर्ती हो रहे हैं. इसका मुख्य कारण हरियाणा के बच्चों के मार्कशीट के नंबर हैं. सभी बच्चों के 100 में से 100 अंक आए हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि 100 में से 100 अंक पाने वाले बच्चों को एप्लीकेशन तक लिखने नहीं आती है. राजस्थान सहित देश भर में युवा भर्ती हो रहे हैं. इनमें ज्यादातर युवा हरियाणा के हैं.

डाक विभाग में ब्रांच पोस्टमास्टर असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर कि भर्ती लंबे समय से चल रही है. सितंबर माह तक युवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख है. जिला मुख्यालय पर बने हेड पोस्ट ऑफिस कार्यालय में युवा अपने दस्तावेज अपलोड करवाते हैं. उसके बाद मेरिट लिस्ट के हिसाब से युवाओं को देश के अलग-अलग राज्यों व शहरों में पोस्टिंग दी जाती है.

सही एप्लीकेशन नहीं पेश कर सके कैंडिडेट

राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित आसपास के राज्यों में हरियाणा के युवाओं की भर्ती हुई है. इसका मुख्य कारण हरियाणा में युवाओं की मार्कशीट है. सभी बच्चों की 10वीं की मार्कशीट में 100 में से 100 अंक हैं. सभी बच्चों के 500 में से 500 अंक आए हैं. इसलिए केवल हरियाणा के युवाओं की नौकरियां लग रही हैं. इसमें एक और चौंकाने वाली बात यह है की इन युवाओं से डाक विभाग द्वारा एक एप्लीकेशन लिखी जाती है. परीक्षा में 100 में से 100 अंक लाने वाले एक भी स्टूडेंट व युवा ने सही एप्लीकेशन नहीं लिखी है. एप्लीकेशन में तमाम हिंदी की अशुद्धियां हैं. साथ ही कोई एक-दो लाइन लिख पाया तो कोई युवा एक लाइन भी नहीं लिख पाया.

यह भी पढ़ें...

उच्च अधिकारियों को दी गई जानकारी

डाक विभाग के अधिकारियों ने इस समस्या से अपने विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया व इस संबंध में लिखित सूचना दी. लेकिन अभी तक डाक विभाग की तरफ से भर्ती के नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. साथ ही लगातार 100 में से 100 अंक लाने वाले हरियाणा के युवा भर्ती हो रहे हैं. राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में भी युवाओं की भर्ती हो रही है. डाक विभाग के सूत्रों की मानें तो बीते साल राजस्थान में 500 से 600 हरियाणा के युवा डाक विभाग में भर्ती हुए. इसके अलावा पूरे देश की बात करें तो 7000 से ज्यादा युवाओं की भर्ती हुई. ऐसे में सवाल उठता है कि जो युवा हिंदी में दो लाइन नहीं लिख पाए वो युवा आखिर किस तरह से नौकरी करेंगे.

पढ़ाई करने वाले युवा है पीछे

राजस्थान सहित अन्य राज्यों के जो युवा पढ़ाई करके पास होते हैं. वो युवा नौकरी से वंचित हो रहे हैं. क्योंकि हरियाणा में कोरोना काल के दौरान सभी विद्यार्थियों को 100 में से 100 अंक देकर पास किया. ऐसे में अन्य युवाओं के भविष्य के साथ गत हो रहा है.

क्या है भर्ती की प्रक्रिया

डाक विभाग की तरफ से ब्रांच पोस्टमास्टर व असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही हैं. ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर 12 हजार रुपए व 42 प्रतिशत दिए जाता है. जबकि असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर को 10 हजार रुपए व 42 प्रतिशत डीए वेतन के रूप में दिया जाता है. युवा ऑनलाइन आवेदन करते हैं. उसके बाद युवाओं को पोस्ट ऑफिस अलॉट किया जाता है. उस जिला मुख्यालय पर पहुंचकर युवा अपने डॉक्यूमेंट अपलोड करवाते हैं. युवाओं का डाटा कंप्यूटर में फीड हो जाता है. उसके बाद जरूरत के हिसाब से उनको राज्यों व शहरों में पोस्टिंग दी जाती है. इस दौरान मेरिट के हिसाब से अलग-अलग जगह पर युवाओं को नियुक्ति मिलती है.

जांच पड़ताल में हुआ खुलासा

राजस्थान तक ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की गई. इस दौरान कई बड़े खुलासे हुए. युवाओं की दसवीं की मार्कशीट व उनके द्वारा विभाग को लिखित में दी गई एप्लीकेशन की कॉपी मिली. जिससे साफ है की 100 प्रतिशत अंक लाने वाले युवाओं को हिंदी में एक एप्लीकेशन भी लिखने नहीं आती है.

Jaipur: मां-बाप ने पढ़ाई करने जयपुर भेजा, शहर में बेटा करना लगा गंदे काम, पोल खुली तो परिजनों के उड़े होश

    follow on google news
    follow on whatsapp