कद्दावर नेता को दरकिनार कर एक सामान्य कार्यकर्ता कैसे बना सीएम? अमित शाह ने खोला राज!
Amit shah on rajasthan CM: बीजेपी ने राजस्थान सीएम के लिए भजनलाल शर्मा का नाम फाइनल क्यों किया? इस सवाल को लेकर अब एजेंडा आजतक में गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने भी जवाब दिया है. साथ ही पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि शायद ही किसी नेता में ये तीन […]
ADVERTISEMENT

Amit shah on rajasthan CM: बीजेपी ने राजस्थान सीएम के लिए भजनलाल शर्मा का नाम फाइनल क्यों किया? इस सवाल को लेकर अब एजेंडा आजतक में गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने भी जवाब दिया है. साथ ही पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि शायद ही किसी नेता में ये तीन खूबियां देखने को मिलें, जो युगदृष्टा हो, बहुत परिश्रमी हो और सार्वजनिक सुचिता को उंचाइयों पर ले जा सके. इसके बाद अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की जीत का एकमात्र कारण है नरेंद्र मोदी, नरेंद्र मोदी और नरेंद्र मोदी.
जब उनसे सवाल किया गया कि आप कहते हैं कि एक ही जाति है गरीब. प्रधानमंत्री मोदी भी कहते हैं कि चार ही जाति हैं इसके अलावा और कोई जाति नहीं है. लेकिन जब मुख्यमंत्री की बात आती है, तो छत्तीसगढ़ में दलित उठाती है, मध्य प्रदेश में ओबीसी उठाती है. राजस्थान में आपने एक ब्राह्मण को मौका दिया. तो आप भी तो ये सोशल इंजीनियरिंग कर रहे होते हैं. एक तरफ आप कहते हैं कि जातियों की अहमियत नहीं, सिर्फ चार ही जातियां हैं. लेकिन आप तय करते हैं जाति के आधार पर.
शाह ने इस पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब इतने सारे राज्यों में शासन करती है तो समाज के हर हिस्से को अपना प्रतिनिधि दिखाई पड़ना चाहिए. मैं नहीं मानता कि यह किसी तरह का अपीजमेंट है, बल्कि यह जन भावना को एड्रेस करने का लोकतांत्रिक तरीका है.
“तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी के पास कद्दावर पूर्व मुख्यमंत्री थे, आपने फिर भी पीढ़ी बदलकर नए नेताओं को मौका दिया. जब आप तय कर रहे थे कि किसे मुख्यमंत्री बनाना है और क्यों तो आपके, प्रधानमंत्री जी के और नड्डा जी के जहन में क्या चल रहा था?” इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा “हमारी पार्टी में हमारा कद्दावर नेता हमारा सामान्य कार्यकर्ता है और ये सब जो सेलेक्ट हुए हैं, हमारे अच्छे कार्यकर्ता हैं. तो आप जो ये जिक्र कर रहे हैं कि कद्दावर नेता, यह भी तो कभी कार्यकर्ता थे. मैं भी कभी कार्यकर्ता था. बूथ का अध्यक्ष था. जब पार्टी समग्रता से विचार कर के नेतृत्व तय करती है तो इसके कई पैरामीटर्स होते हैं. और वो हमारा सीक्रेट है, उसको सीक्रेट ही रहने दीजिए.”
यह भी पढ़ें...
यहां देखिए पूरा वीडियो
3 राज्यों में बीजेपी ने द्वारा तय किए गए मुख्यमंत्रियों को किस आधार पर तय किया गया? सुनिए गृह मंत्री @AmitShah की टिप्पणी #AmitShahOnAajTak #AgendaAajTak23 pic.twitter.com/wj53sABsQd
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) December 14, 2023