राजस्थान में भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला: गहलोत सरकार में बने 9 जिले और 3 संभाग समाप्त
Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल कैबिनेट ने बड़ा कदम उठाते हुए फैसला किया है कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के अंतिम दौर में बनाए गए 9 नए जिले और 3 नए संभाग (पाली,सीकर, बांसवाड़ा) अब नहीं रहेंगे. अब राज्य में कुल 41 जिले और 7 संभाग बनाए रखने का निर्णय लिया गया है.
ADVERTISEMENT

Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल कैबिनेट ने बड़ा कदम उठाते हुए फैसला किया है कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के अंतिम दौर में बनाए गए 9 नए जिले और 3 नए संभाग (पाली,सीकर, बांसवाड़ा) अब नहीं रहेंगे. अब राज्य में कुल 41 जिले और 7 संभाग बनाए रखने का निर्णय लिया गया है. हालांकि, गहलोत सरकार के कार्यकाल में बनाए गए 8 जिले यथावत रहेंगे.
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इस निर्णय की जानकारी साझा की गई. जिसमें बताया गया कि बालोतरा, ब्यावर, डीग, खैरथल-तिजारा, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड़, फलोदी और सलूंबर जिले यथावत रहेंगे लेकिन बाकी नए जिलों को खत्म कर दिया गया है.
कौन-कौन से जिले हुए समाप्त
भजनलाल सरकार ने गहलोत सरकार द्वारा बनाए गए 9 जिले समाप्त कर दिए हैं, इनमें दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचौर जिलें का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ें...
इन जिलों को रखा यथावथ
आज हुई कैबिनेट बैठक में 8 जिलों को यथावत रखें गए हैं, जिनमें बालोतरा, ब्यावर, डीग, खैरथल-तिजारा, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड़, फलोदी और सलूंबर जिलें का नाम शामिल है.