PM मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला पर लगा 11 हजार का जुर्माना, जानें वजह

विशाल शर्मा

Rajasthan News: मशहूर कॉमेडियन व मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला पर वन विभाग ने 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. श्याम रंगीला ने जयपुर के झालाना जंगल लेपर्ड सफारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पूफ वीडियो बनाते समय वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन किया था. इस बात को लेकर उन्हें वन विभाग ने नोटिस […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan News: मशहूर कॉमेडियन व मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला पर वन विभाग ने 11 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. श्याम रंगीला ने जयपुर के झालाना जंगल लेपर्ड सफारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्पूफ वीडियो बनाते समय वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन किया था. इस बात को लेकर उन्हें वन विभाग ने नोटिस भी थमाया था. इसके बाद सोमवार को श्याम रंगीला कार्यालय क्षेत्रीय वन अधिकारी जयपुर में पेश हुए और जुर्माना राशि भरी.

दरअसल, कॉमेडियन श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कर्नाटक के मुदुमलाई और बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे की नकल करते हुए जयपुर के झालाना जंगल में 13 अप्रैल को एक वीडियो शूट किया था. उस वीडियो में श्याम रंगीला जंगल में गाड़ी से नीचे उतरकर अपने हाथ से वन्य प्राणी नीलगाय को खाद्य पदार्थ खिलाते नजर आए.

सोमवार को श्याम रंगीला जयपुर क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी के सामने पेश हुए. उन्होंने मानवीय भूल मानते हुए माफी मांगी जिसके बाद उन्हें 11 हजार रुपये के जुर्माना के साथ छोड़ दिया गया. उन्हें भविष्य में कभी वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ नहीं खिलाने की चेतावनी भी दी गई.

यह भी पढ़ें...

अपराध है वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ खिलाना
वन्य प्राणियों को खाद्य पदार्थ खिलाना वन अधिनियम 1953 व वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन है. वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ खिलाने से कई प्रकार की गम्भीर बीमारियां हो जाती हैं और यहां तक की उनकी जान को भी खतरा हो सकता है. वन्य जीवों को खाद्य पदार्थ नहीं खिलाने को लेकर झालाना जंगल में चेतावनी सूचना बोर्ड भी लगाये हुए हैं. इसके बावजूद भी श्याम रंगीला द्वारा नीलगाय को खाद्य पदार्थ खिलाया गया जिसके बाद उन्हें नोटिस दिया गया.

यह भी पढ़ें: सीएम गहलोत से नाराज महिलाएं बोलीं- हम अपने बच्चों का नाम नहीं रखेंगे अशोक, जानें वजह

    follow on google news
    follow on whatsapp