इंपैक्ट फीचर: जल्द ही चिराग नागपाल की फिल्म ‘घर वापसी’ सिनेमाघरों में होगी रिलीज
Impact Feature: हाल ही में चिराग नागपाल ने अबोहर में शूट की थी फिल्म ‘घर वापसी’. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म लोग क्यों विदेश सेटल हो रहे हैं, इस मुद्दे पर बनाई जा रही है. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं विकास बत्रा और चिराग नागपाल. इस फिल्म को चिराग नागपाल […]
ADVERTISEMENT
Impact Feature: हाल ही में चिराग नागपाल ने अबोहर में शूट की थी फिल्म ‘घर वापसी’. ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म लोग क्यों विदेश सेटल हो रहे हैं, इस मुद्दे पर बनाई जा रही है. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं विकास बत्रा और चिराग नागपाल.
इस फिल्म को चिराग नागपाल द्वारा लिखा गया था. इस फिल्म को प्रिंस अरोड़ा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. इस फिल्म में सुरिंदर, फरिश्ता, हरप्रीत कौर, विकास बत्रा,वेद प्रकाश अल्लाह, चंदा गरटोला जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने काम किया है. चिराग नागपाल भी इसमें एक्टिंग करते नजर आएंगे.
फिल्म को म्यूजिक दिया है प्रियेश वकील,गौरव केलकर. जिहान(कमल) ने फिल्म में गाने गाए हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल फरवरी में पूरा किया गया था और दूसरा शेड्यूल अप्रैल में किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
लल्लनटॉप संग इंटरव्यू में चिराग ने बताया कि वो आगे भी कई प्रोजेक्ट कर रहे हैं. जल्द ही वो एक गाना शूट करने वाले हैं, जिसको श्यामा गर्ग और चटर-पटर फिल्म्स द्वारा निर्मित किया जा रहा है. श्यामा गर्ग गाने को डायरेक्ट कर रही हैं. इसके इलावा चिराग ताज मार्बल्स की एडवरटाइजिंग शूट कर रहे हैं. जल्द ही चिराग अपनी अगली फिल्म ‘साइको’ शूट करेंगे.
चिराग अबोहर के रहने वाले हैं. मिनी स्कूल से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है. फिल्म की पढ़ाई मारवाह स्टूडियो से की है और पिछले कई सालों से फिल्म जगत में काम कर रहे हैं. चिराग जानी मानी फिल्म कली जोटा के डायरेक्टर विजय अरोड़ा के असिस्टेंट रह चुके हैं. चिराग इससे पहले भी अभिनेता के रूप में कई प्रोजेक्ट जैसे द लॉस्ट वागाबांड्स,मेहजबीं,विआह आदि कर चुके हैं.
ADVERTISEMENT
(यह इंपैक्ट फीचर प्रचार-प्रसार विभाग के सौजन्य से प्रकाशित किया गया है.)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT